scriptकेन-बेतवा लिंक परियोजना- एमपी के इन 8 जिलों की बदलेगी सूरत | Ken-Betwa Link Project: picture of 9 districts of UP and 8 districts of MP will change | Patrika News
ग्वालियर

केन-बेतवा लिंक परियोजना- एमपी के इन 8 जिलों की बदलेगी सूरत

Ken-Betwa Link Project: 42 हजार करोड़ रुपए की सौगात मध्य प्रदेश के आठ जिलों को लाभ पहुंचाएगी।

ग्वालियरDec 23, 2024 / 02:32 pm

Astha Awasthi

Ken-Betwa Link Project

Ken-Betwa Link Project

Ken-Betwa Link Project: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 25 दिसंबर को केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना परयोजना मध्यप्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। योजना के आधार पर मप्र के आठ जिलों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि वे बीते दिन ग्वालियर प्रवास के दौरान रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, अटल बिहारी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मप्र को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
42 हजार करोड़ रुपए की सौगात है, जो उत्तर प्रदेश के नौ जिले और मध्य प्रदेश के आठ जिलों को लाभ पहुंचाएगी। हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि शिवपुरी जिले को काफी लाभ होगा। शिवपुरी जिले में सिंचाई के साधन इस योजना से बहुत बढ़ेगे।

क्या है ये योजना

केन-बेतवा लिंक परियोजना में शिवपुरी, निवाड़ी, दतिया, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, और सागर जिले के 1900 के करीब गांवों का फायदा होगा। 41 लाख आबादी को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस परियोजना से 103 मेगावॉट की सोलर बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


ये भी बोले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री को जो मान-सम्मान मिला है, वह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे भारत वर्ष को सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री ने सदैव माना है, कि वे भारत के प्रधान सेवक है प्रधान रक्षक है।

रोजगार मेला में होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री सिंधिया 23 दिसंबर को बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर में रोजगार मेला में शामिल होंगे। टेकनपुर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से दिल्ली के लिए खाना हो जाएंगे।

Hindi News / Gwalior / केन-बेतवा लिंक परियोजना- एमपी के इन 8 जिलों की बदलेगी सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो