scriptसगाई के बाद मंगेतर ने इमोशनल ब्लैकमेल कर की गंदी हरकत और अब… | mp news after engagement fiance emotional blackmail and raped | Patrika News
ग्वालियर

सगाई के बाद मंगेतर ने इमोशनल ब्लैकमेल कर की गंदी हरकत और अब…

mp news: सगाई के बाद मंगेतर ने घूमने के लिए बुलाया और पहले से बुक होटल के कमरे में ले जाकर गलत काम किया…।

ग्वालियरMar 25, 2025 / 06:11 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के साथ उसके ही मंगेतर ने पहले तो होटल में ले जाकर गलत काम किया और फिर शादी करने से इंकार कर दिया। पहले तो युवती व उसके परिवारवालों ने लड़के व उसके परिवारवालों को मनाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो अब पुलिस में युवती ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है।

सगाई के एक महीने बाद मंगेतर ने…


21 साल की पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी सगाई 1 जुलाई 2024 को देवांश साहू निवासी इंदरगढ़ दतिया के साथ हुई थी। सगाई के बाद उन दोनों के बीच बातचीत होने लगी। सगाई के करीब एक महीने बाद देवांश का उसके पास फोन आया कि घूमने चलना है। इसके बाद युवती ने अपनी मां से देवांश के साथ घूमने जाने की परमीशन मांगी तो मां ने इजाजत दे दी। देवांश बाइक लेकर आया और कहा कि बैजाताल घूमने चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पति का शादी के बाद भी चल रहा अफेयर, शादी के 4 महीने लेडी डॉक्टर ने दी जान



शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार..

देवांश उसे बैजाताल की जगह तानसेन होटल में ले गया यहां पहले से ही उसने एक कमरा बुक कर रखा था । वो उसे कमरे में ले गया और वहां उसके साथ गलत काम करने लगा। जब देवांश को रोकने की कोशिश की तो उसने कहा हमारी शादी होने वाली है और इमोशनल ब्लैकमेल कर उसके साथ संबंध बनाए। संबंध बनाने के बाद देवांश उसे घर के पास छोड़कर चला गया। करीब दो महीने पहले देवांश के पिता ने फोन कर रिश्ता तोड़ दिया और वजह बताई कि देवांश शादी नहीं करना चाहता है।

Hindi News / Gwalior / सगाई के बाद मंगेतर ने इमोशनल ब्लैकमेल कर की गंदी हरकत और अब…

ट्रेंडिंग वीडियो