‘मेरी बीवी के 4-4 बॉयफ्रेंड हैं…’
ग्वालियर में कलेक्टर रूचिका चौहान की जनसुनवाई में मंगलवार को एक युवक अपने हाथों में एक पोस्टर लेकर पहुंचा। पोस्टर में युवक ने अपनी पत्नी की तस्वीरें बॉयफ्रेंड के साथ लगाई हुई थीं। पोस्टर को देखकर कलेक्टर भी हैरान रह गईं। जब पीड़ित से बात की गई तो उसने बताया कि उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है। अब वो घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है। ‘जान से मारने की मिली धमकी’
पीड़ित युवक ने ये भी आरोप लगाया है कि पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी। अब छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। पीड़ित ने खुद की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि पत्नी का बॉयफ्रेंड उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है वो पुलिस थाने और एसपी ऑफिस में शिकायत कर चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं इस मामले पर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा हुआ मामला है।