scriptनशे में घर पहुंचा जीजा तो टूट पड़ी साली, बीवी बच्चों से रहता था अलग, अब… | mp news High Court sentenced saali who murdered jija to life imprisonment | Patrika News
ग्वालियर

नशे में घर पहुंचा जीजा तो टूट पड़ी साली, बीवी बच्चों से रहता था अलग, अब…

mp news: फौज से रिटायर जीजा के पैसों और मकान पर थी साली की नजर फिर एक दिन बड़ी बेरहमी से उसने जीजा की जान ले ली…।

ग्वालियरMay 03, 2025 / 10:22 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने जीजा की हत्या करने वाली साली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला करीब दो साल पुराना है तब ग्वालियर में फौज से रिटायर जीजा की उसकी ही दूर की साली ने ब्लेड से गले व हाथ की नशें काटकर तड़पा तड़पा कर हत्या की थी। कोर्ट ने आजीवन कारावास के साथ ही 5 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है और ये भी आदेश दिया है कि जुर्माना न भरने की स्थिति में 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

नशे में घर पहुंचा था जीजा

ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में फौज से रिटायर देवेन्द्र माहौर नाम के शख्स की 9 जुलाई 2023 को बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। देवेन्द्र की हत्या की जांच के बाद पुलिस ने उसकी दूर की साली कामना को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि देवेन्द्र शराब पीने का आदी था और इसलिए पत्नी व बच्चे उसके साथ नहीं रहते थे। कामना की नजर देवेन्द्र के रिटायरमेंट के पैसों और मकान पर थी। बीवी बच्चों के साथ न रहने का कामना ने फायदा उठाया और 8-9 जुलाई की दरम्यानी की रात नशे में घर आए जीजा देवेन्द्र की बड़ी बेरहमी से हत्या की थी।
यह भी पढ़ें

चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…


बेरहमी से उतारा मौत के घाट

पुलिस की जांच के मुताबिक जब नशे की हालत में देवेन्द्र घर पहुंचा तो कामना से उसका पैसों को लेकर विवाद हो गया। कामना ने देवेन्द्र के नशे में होने का फायदा उठाया और स्टील बर्तन से उसके सिर पर वार कर दिया। जब देवेन्द्र अचेत होकर गिरा तो कामना ने ब्लेड से उसके हाथों की नसों को काटा और फिर गर्दन पर भी ब्लेड से गहरे घाव किए थे। जिससे तड़प-तड़प कर देवेंद्र की मौत हो गई थी। देवेन्द्र का भाई उपेन्द्र जब उसे ढूंढते हुए घर पहुंचा था तब देवेन्द्र की हत्या का पता चला था।

Hindi News / Gwalior / नशे में घर पहुंचा जीजा तो टूट पड़ी साली, बीवी बच्चों से रहता था अलग, अब…

ट्रेंडिंग वीडियो