
शादी के एक साल बाद..
पीड़ित महिला ग्वालियर के पास के एक गांव की रहने वाली है। एसपी की जनसुनवाई में गुहार लगाते हुए महिला ने बताया कि उसका निकाह साल 2017 में सोहरत अली के साथ हुआ था। 1 साल तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद पति सोहरत उसे दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा विरोध किया तो वो और ससुराल उसके परिवार वाले घर से निकालने के लिए दबाव बनाने लगे और तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। जिसके कारण अपने मायके में आकर रहने लगी।
पति का शादी के बाद भी चल रहा अफेयर, शादी के 4 महीने लेडी डॉक्टर ने दी जान
‘फेसबुक पर फोटो डालकर कर रहा बदनाम’
पीड़ित महिला के मुताबिक अब उसका पति सोहरत उसे बदनाम करने में लगा हुआ है वो फेसबुक पर दूसरे युवकों के साथ उसकी तस्वीरें शेयर करता है। पति की हरकतों से परेशान होकर उसने पुलिस थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। अधिकारियों ने महिला की शिकायत सुनकर उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सीएसपी मनीष यादव का कहना है कि महिला ने शिकायत की हैं। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करेंगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।