scriptएमपी में पत्नी को बदनाम कर रहा पति, सोशल मीडिया पर डालता है तस्वीरें.. | mp news Husband is defaming wife posts pictures on social media | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में पत्नी को बदनाम कर रहा पति, सोशल मीडिया पर डालता है तस्वीरें..

mp news: पत्नी को बदनाम करने के लिए पति दूसरे युवकों के साथ उसकी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करता है…।

ग्वालियरMar 25, 2025 / 08:41 pm

Shailendra Sharma

gwalior news
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि महिला को बदनाम करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति है जिसके खिलाफ महिला ने जनसुनवाई में पहुंचकर फरियाद लगाई है। महिला का आरोप है कि पति ही उसकी तस्वीरें दूसरे युवकों के साथ सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर उसे बदनाम कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
gwalior wife

शादी के एक साल बाद..


पीड़ित महिला ग्वालियर के पास के एक गांव की रहने वाली है। एसपी की जनसुनवाई में गुहार लगाते हुए महिला ने बताया कि उसका निकाह साल 2017 में सोहरत अली के साथ हुआ था। 1 साल तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद पति सोहरत उसे दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा विरोध किया तो वो और ससुराल उसके परिवार वाले घर से निकालने के लिए दबाव बनाने लगे और तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। जिसके कारण अपने मायके में आकर रहने लगी।

यह भी पढ़ें

पति का शादी के बाद भी चल रहा अफेयर, शादी के 4 महीने लेडी डॉक्टर ने दी जान



‘फेसबुक पर फोटो डालकर कर रहा बदनाम’


पीड़ित महिला के मुताबिक अब उसका पति सोहरत उसे बदनाम करने में लगा हुआ है वो फेसबुक पर दूसरे युवकों के साथ उसकी तस्वीरें शेयर करता है। पति की हरकतों से परेशान होकर उसने पुलिस थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। अधिकारियों ने महिला की शिकायत सुनकर उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सीएसपी मनीष यादव का कहना है कि महिला ने शिकायत की हैं। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करेंगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gwalior / एमपी में पत्नी को बदनाम कर रहा पति, सोशल मीडिया पर डालता है तस्वीरें..

ट्रेंडिंग वीडियो