
‘…तो मेरे साथ एक रात गुजारनी होगी’
मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की महिला जिला अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला जिला अध्यक्ष का आरोप है कि साल 2021 से सुनील शर्मा उसे लगातार मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं। तब पार्षद का टिकट देने के बदले उसे सुनील शर्मा के करीबी पार्षद विकास जैन ने ऑफर दिया था कि अगर टिकट चाहिए तो 10 लाख रूपये देने होगें और सुनील शर्मा के साथ एक रात गुजारनी होगी। जब उनकी बात नहीं मानी तो पार्षद का टिकट नहीं दिया गया और अब सुनील शर्मा के लोग उसे बदनाम कर रहे हैं।
एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया हवलदार, उंगलियां डालते ही बदला पानी का रंग

आत्मदाह की चेतावनी
महिला नेत्री ने पार्टी के लैटर पैड पर अपनी आपबीती लिखकर एसएसपी से शिकायत की है। शिकायत के साथ ही महिला नेत्री ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर उसकी शिकायत पर एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं हुई तो वो 7 दिन बाद एसपी ऑफिस में आकर आत्मदाह कर लेगी। इधर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने सभी आरोपो को निराधार और झूठा बताया है। उनका कहना है उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।