script‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’…स्लोगन लेकर पुलिस के पास क्यों पहुंच गया युवक | mp news poor man wife is the sister-in-law of whole village Why did young man approach police with this slogan | Patrika News
ग्वालियर

‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’…स्लोगन लेकर पुलिस के पास क्यों पहुंच गया युवक

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’ स्लोगन लेकर थाने पहुंच गया।

ग्वालियरMar 11, 2025 / 08:24 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रोता हुआ एक युवक एसपी ऑफिस पहुंच गया। जिसे देख हर कोई दंग रह गया। उसने सफेद रंग के कागज में एक स्लोगन लिख रखा था। उसे पढ़कर लोग हैरानी से युवक को देख रहे थे।

‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’ लेकर थाने पहुंचा युवक


दरअसल, शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक कुशवाहा ने उसके घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में आवेदन दिया था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आरोपी उसके घर पहुंचे और घर में मौजूद मां-बेटी और पत्नी से गाली-गलौज की।
युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 9 मार्च को उसके घर में संदीप, अर्जुन सहित चार लोग घुसे थे। इन लोगों ने घर में घुसकर मुझे और घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कार्रवाई करने की जगह उसे सिर्फ आश्वासन देकर कई दिनों से टालने की कोशिश कर रही थी। पीड़ित ने बताया कि दंबग आरोपियों के द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। आए दिन लोग उसके साथ गाली-गलौज की जा रही है।
युवक ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gwalior / ‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’…स्लोगन लेकर पुलिस के पास क्यों पहुंच गया युवक

ट्रेंडिंग वीडियो