‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’ लेकर थाने पहुंचा युवक
दरअसल, शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक कुशवाहा ने उसके घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में आवेदन दिया था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आरोपी उसके घर पहुंचे और घर में मौजूद मां-बेटी और पत्नी से गाली-गलौज की। युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 9 मार्च को उसके घर में संदीप, अर्जुन सहित चार लोग घुसे थे। इन लोगों ने घर में घुसकर मुझे और घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कार्रवाई करने की जगह उसे सिर्फ आश्वासन देकर कई दिनों से टालने की कोशिश कर रही थी। पीड़ित ने बताया कि दंबग आरोपियों के द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। आए दिन लोग उसके साथ गाली-गलौज की जा रही है।
युवक ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।