scriptअकेले में बुलाकर मास्टर जी करते थे बैड टच, फिर छात्रा उठाया ने ऐसा कदम कि मचा हंगामा… | MP news teacher used to touch her when she was alone, then student took such step that it created an uproar | Patrika News
ग्वालियर

अकेले में बुलाकर मास्टर जी करते थे बैड टच, फिर छात्रा उठाया ने ऐसा कदम कि मचा हंगामा…

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शिक्षक पर छात्रा ने बैड टच और अश्लील इशारे करने का आरोप लगाए हैं।

ग्वालियरFeb 13, 2025 / 02:07 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां फिजिकल एजुकेशन की छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि टीचर कभी अकेले में बुलाकर गुलाब देता है तो कभी अकेले घुमाने ले जाने की बात करता है।
यह पूरा मामला जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध माधव महाविद्यालय का बताया जा रहा है। यहां पर सेकेंड ईयर की छात्रा ने एनसीसी शिक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के ऊपर आरोप लगाया है कि वह पिछले छह महीने से बैड टच, तो कभी अश्लील इशारे करता है।

पीड़िता ने जताया शिक्षक का विरोध


आरोपी शिक्षक की हरकतों को लेकर छात्रा ने विरोध जताया तो उसे धमकी दी गई कि अगर शिकायत करोगी तो तुम्हें एनसीसी से निकाल देंगे। वह केवल छात्रा के साथ ही नहीं दूसरे कई और सहपाठियों के साथ छेड़खानी कर चुका है। जब छात्रा खजुराहो यात्रा पर गई थी तो टीचर ने उसे प्रपोज तक कर दिया था।

शिक्षक के खिलाफ पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई


आरोपी शिक्षक की शिकायत मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने टीचर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरु कर दी है। इधर, पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gwalior / अकेले में बुलाकर मास्टर जी करते थे बैड टच, फिर छात्रा उठाया ने ऐसा कदम कि मचा हंगामा…

ट्रेंडिंग वीडियो