scriptएमपी के 1 लाख लोगों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, होगा बड़ा फायदा | power substation: you will get the gift of a power substation worth 112 crores | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के 1 लाख लोगों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, होगा बड़ा फायदा

power substation:बिजली के पोल लगकर तैयार हो गए हैं और उनमें बिजली के तार को डाला जा चुका है।

ग्वालियरDec 22, 2024 / 03:41 pm

Astha Awasthi

power substation

power substation

Power Substation: मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग का पहला और प्रदेश का तीसरा जीआइएस विद्युत उपकेन्द्र की सौगात नए साल में शहरवासियों को मिल जाएगी। करीब 112.4 करोड़ की लागत से यह उपकेन्द्र विक्टोरिया मार्केट फूलबाग में बनकर तैयार हो रहा है। उपकेंद्र को पिछले साल बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन चेतकपुरी क्षेत्र में पोल लगाने को आपत्ति के कारण यह काम लेट हो गया।

1 लाख लोगों को होगा फायदा

बिजली के पोल लगकर तैयार हो गए हैं और उनमें बिजली के तार को डाला जा चुका है। बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो चुकी है और थोड़ा काम शेष रह गया है जो अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है। इस उपकेन्द्र के बनने के बाद ग्वालियर शहर के करीब एक लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाली यह सबसे अनूठी एकमात्र पहली परियोजना है, जिसमें जीआइएस तकनीकी आधारित उपकेन्द्र व मोनोपोल आधारित पारेषण लाइन का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’

ये होगा फायदा…

-विभिन्न क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने वाली शहर की 33 केवी लाइनों की लंबाई कम होगी।

-33 केवी लाइनों की लंबाई कम होने से ट्रिपिंग और लाइन लॉस की संभावनाएं कम होगी।
-उपकेन्द्र से 8 नग 33 केवी मेन लाइनें निकलेंगी, इससे वोल्टेज भी बेहतर मिलेगा।

नवीन तकनीक पर आधारित है यह उपकेन्द्र

करीब 112.4 करोड़ की लागत से इस परियोजना के अंतर्गत शहर के बीचों-बीच 100 एमवीए क्षमता का नवीन तकनीकी पर आधारित गैस इंसुलेटेड स्विच गियर उपकेन्द्र बन रहा है, जिसके लिए विशेष रूप से डिजाइन मोनोपोल पारेषण लाइन पर बिजली सप्लाई होगी।

इन क्षेत्रों को होगा लाभ…

फूलबाग में 132/33केवी जीआइसी विद्युत सब-स्टेशन बनने के बाद कई क्षेत्रों को लाभ होगा। जिन क्षेत्रों को लाभ होगा उनमें फूलबाग, हजीरा, सेवानगर, तानसेन नगर, लोहामंत्री, कांचमिल, औद्योगिक क्षेत्र तानसेन नगर, प्रेमनगर, आरपी कॉलोनी, किलागेट, पड़ाव, शिंदे की छावनी, गांधी नगर, सिटी सेंटर, कांति नगर, मानिक विलास कॉलोनी, बंसत विहार, माधव नगर, अनुपम नगर और चेतकपुरी शामिल है

Hindi News / Gwalior / एमपी के 1 लाख लोगों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, होगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो