scriptशहर में अंडर ब्रिज बनाने की तैयारी, ये रास्ते होंगे बंद | Preparations being made build under bridge in mp Route Diversion roads closed | Patrika News
ग्वालियर

शहर में अंडर ब्रिज बनाने की तैयारी, ये रास्ते होंगे बंद

Route Diversion: ग्वालियर में एक हजार बिस्तर अस्पताल से जेएएच के सुपर स्पेशलिटी को जोड़ने के लिए अंडरब्रिज जाने का काम शुरू होने वाला है। इसलिए दोनों अस्पतालों के बीच से गुजरने वाली सड़क पर यातायात को बंद किया जा रहा है।

ग्वालियरMay 22, 2025 / 09:27 am

Avantika Pandey

Route Diversion

Route Diversion (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

Route Diversion: ग्वालियर में एक हजार बिस्तर अस्पताल से जेएएच के सुपर स्पेशलिटी को जोड़ने के लिए अंडरब्रिज जाने का काम शुरू होने वाला है। इसलिए दोनों अस्पतालों के बीच से गुजरने वाली सड़क पर यातायात को बंद किया जा रहा है। गुरुवार को आमखो तिराहा से कस्तूबरा चौराहे तक यातायात रोकने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। उधर इस रास्ते के बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि एक हजार बिस्तर अस्पताल का पिछला गेट इस रास्ते पर खुलता है और इसी रास्ते से मरीजों को लेकर एबुंलेंस अस्पताल में आती हैं।
ये भी पढ़े – एमपी में बनेंगे दो नए कंजर्वेशन रिजर्व, असम से आएंगे गैंडे

6 से 8 महीने बंद रहेंगे रास्ते

अंडर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के मुताबिक निर्माण पूरा होने में 6 से 8 महीने का वक्त लगेगा। इसलिए यातायात पुलिस ने इस अवधि तक इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया है। दोनों तरफ के वाहनों की हजार बिस्तर अस्पताल के सामने आवाजाही होने की वजह से इस रास्ते पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा।
ये भी पढ़े – जुड़नें वाले हैं एमपी के कई जिले, बनेंगी सड़कें, होगा चौड़ीकरण

इस रास्ते से चलेगा यातायात, बढ़ेगा वाहनों का दबाव

  • अंडरपास का निर्माण होने की वजह से कस्तूरबा चौराहा से आमखो तिराहा की ओर जाने वाले सभी वाहन कस्तूरबा चौराहा से राइट टर्न लेकर कंपू थाने के बाजू वाले रास्ते से हजार बिस्तर अस्पताल के रास्ते होकर आमखो तिराहा जाएंगे।
  • इसी तरह आमखो तिराहा से कस्तूरबा चौराहा आने वाले सभी वाहन आमखो तिराहा से हजार बिस्तर अस्पताल के मुख्य मार्ग से कंपू थाना होकर कस्तूरबा चौराहा पहुंचेंगे।

Hindi News / Gwalior / शहर में अंडर ब्रिज बनाने की तैयारी, ये रास्ते होंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो