ये भी पढ़े –
एमपी में बनेंगे दो नए कंजर्वेशन रिजर्व, असम से आएंगे गैंडे 6 से 8 महीने बंद रहेंगे रास्ते
अंडर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के मुताबिक निर्माण पूरा होने में 6 से 8 महीने का वक्त लगेगा। इसलिए यातायात पुलिस ने इस अवधि तक इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया है। दोनों तरफ के वाहनों की हजार बिस्तर अस्पताल के सामने आवाजाही होने की वजह से इस रास्ते पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा।
ये भी पढ़े
– जुड़नें वाले हैं एमपी के कई जिले, बनेंगी सड़कें, होगा चौड़ीकरण इस रास्ते से चलेगा यातायात, बढ़ेगा वाहनों का दबाव
- अंडरपास का निर्माण होने की वजह से कस्तूरबा चौराहा से आमखो तिराहा की ओर जाने वाले सभी वाहन कस्तूरबा चौराहा से राइट टर्न लेकर कंपू थाने के बाजू वाले रास्ते से हजार बिस्तर अस्पताल के रास्ते होकर आमखो तिराहा जाएंगे।
- इसी तरह आमखो तिराहा से कस्तूरबा चौराहा आने वाले सभी वाहन आमखो तिराहा से हजार बिस्तर अस्पताल के मुख्य मार्ग से कंपू थाना होकर कस्तूरबा चौराहा पहुंचेंगे।