ये भी पढें
– एमपी में बनेगा नया ‘वेस्टर्न बायपास’, टेंडर का काम हुआ पूरा पश्चिमी विक्षोभ का असर
पिछले दो दिनों से राजस्थान की गर्म हवा चल रही थी, जिससे अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। हीटवेव जैसी स्थिति बन गई थी। लोग गर्मी से बेहाल हो गए, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद हवा के रुख में बदलाव आया है। उत्तरी हवा चलने से ठंडक आ गई। दिन का तापमान सामान्य से नीचे आ गया। इससे धूप की चुभन भी कम रही। जबकि न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
ये भी पढें
– अब बदलेगी यूनिवर्सिटी की व्यवस्था, छात्रों को एक ही समय में मिलेगी दो डिग्रियां 1 अप्रैल को यहां होगी बारिश
मध्यप्रदेश में उत्तरी हवा के प्रवेश से ठंडक आ गई। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से रात के तापमान में भी गिरावट देखने का मिल सकती है। साथ ही एमपी के 12 जिलों में बारिश यूटर्न लेगा। 1 अप्रैल को राजगढ़, विदिशा, भोपाल, देवास, खरगौन, बड़वानी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सीहोर में बारिश की संभावना जताई गई है।