scriptथप्पड़ का बदला लेने रात 3 बजे जच्चाखाना में घुसे, पार्किंग कर्मी को पीटा, कार में डालकर ले गए बदमाश | revenge for slap the miscreants entered maternity hospital at 3 am beat up the parking attendant | Patrika News
ग्वालियर

थप्पड़ का बदला लेने रात 3 बजे जच्चाखाना में घुसे, पार्किंग कर्मी को पीटा, कार में डालकर ले गए बदमाश

MP News: मुरार थाने के पास गुंडों का उत्पात ,आरोपी का खुलासा धोखे में कर दिया हमला, बड़े भाई की पिटाई का बदला लेने की सनक में रात करीब 3 बजे चार बदमाशों ने मुरार जच्चाखाना में घुसकर वाहन पार्किंग में सो रहे कर्मचारी को जमकर पीटा.

ग्वालियरMar 04, 2025 / 02:26 pm

Sanjana Kumar

MP News Gwalior Crime

MP News Gwalior: जच्चाखाना की पार्किंग में कर्मचारी को पीटते बदमाश लाल घेरे में, इनसेट घायल कर्मचारी.

MP News: बड़े भाई की पिटाई का बदला लेने की सनक में रात करीब 3 बजे चार बदमाशों ने मुरार जच्चाखाना में घुसकर वाहन पार्किंग के कर्मचारी को सोते से उठाकर पीटा फिर उसे यह लोग कार में पटक कर पीटते हुए आरोग्यधाम अस्पताल तक ले गए। यहां उसका इलाज कराया और थाटीपुर में छोड़कर भाग गए। जच्चाखाना मुरार थाने से करीब 250 मीटर की दूरी पर है फिर भी पुलिस को गुंडागर्दी की भनक तक नहीं लगी।
पार्किंगकर्मी ने बदमाशों के शिकंजे से छूटने के बाद पुलिस को घटना बताई। करीब 18 घंटे बाद गुंडई का मास्टरमाइंड पकड़ में आया है, उसने खुलासा किया कि पार्किंग के कर्मचारी ने एक महीने पहले बड़े भाई को चांटा मारा था। उसे ही मारने गए थे वह नहीं मिला धोखे में दूसरे को पीट दिया।

ये है पूरा मामला (Gwalior Crime News)

लालेश बघेल निवासी हुरावली (मुरार) ने बताया जच्चाखाना में सुजान सिंह गुर्जर का वाहन पार्किंग का ठेका है। वह पार्किंग पर चौकीदारी करता है। रात करीब तीन बजे चारों गुंडे आए। उसे नींद से जगाकर नशे के लिए पैसा मांगा। उसकी बात नहीं मानी तो उसे मारा, बेंच से उठाकर पटका। फिर उसे कार में पटक लिया। करीब 35 मिनट तक उसे बंधक रखा फिर उसे चौहान प्याऊ (थाटीपुर) के पास पटक दिया। उसे धमकी दे गए कि अगर पुलिस से शिकायत की तो दोबारा आकर फिर मारेंंगे। हमला करने वालों को वह नहीं जानता। उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है।

भाई की पिटाई का बदला लेना था

अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में लालेश की पिटाई की घटना रेकार्ड है। उससे वारदात के मास्टरमाइंड गौरव गुर्जर निवासी महलगांव की पहचान हो गई। सोमवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में गौरव ने खुलासा किया करीब एक महीने पहले मुरार जच्चाखाने में भाभी को डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था। उस दौरान बड़े भाई का जच्चाखाने के वाहन पार्किंग कर्मचारी से झगड़ा हुआ था। पार्किंगकर्मी ने भाई को चांटा मारा था। वह खुन्नस दिमाग में थी। रात को बदला लेने की सनक चढ़ी तो तीन दोस्तों को साथ लेकर वहां पहुंचा, बिना देखे लालेश को पीट दिया। उसका चेहरा देखा तब पता चला कि भाई को चांटा मारने वाला तो दूसरा व्यक्ति था। लालेश बिना वजह पिटाई में चोटिल हो गया था, इसलिए उसे आरोग्यधाम में ले जाकर इलाज भी कराया।

बेखबर रही पुलिस, जच्चाखाने में चली गुंडई


गुंडागर्दी के इस एपीसोड ने पुलिस की चौकसी पर सवाल जरूर खड़े किए हैं। जच्चाखाना तो मुरार थाने के पास है। फिर गुंडों की उसमें घुसने की हिम्मत कैसे हो गई। यहां कई प्रसूताएं भी भर्ती थीं। इस हरकत से उनकी सुरक्षा भी खतरे में आई है। उसके बाद पार्किंगकर्मी को चारों गुंडे कार में पटक कर आरोग्यधाम तक ले गए। रास्ते में किसी गश्त टीम ने नहीं रोका टोका।

जच्चाखाने के सीसीटीवी में रेकार्ड गुंडई

जच्चाखाने के सीसीटीवी में गुंडागर्दी की वारदात रेकार्ड है। फुटेज में दिखा है चारों बदमाश रात के वक्त टहलते हुए जच्चाखाने में घुसे। इनमें तीन गेट के पास खड़े रहे। एक बदमाश पार्किंग में गया। यहां उसे लालेश बघेल को पीटा। फिर उसे खींचता हुआ जच्चाखाने से बाहर ले गया। इस दौरान वहां 108 एम्बुलेंस का स्टाफ और किसी महिला मरीज का अटेंडर भी मौजूद था, लेकिन यह लोग तमाशबीन बने रहे।

एक दबोचा, तीन की तलाश


एक महीने पहले मारपीट का बदला (Revenge for Slap) लेने की सनक में पार्किंगकर्मी पर हमला हुआ है। घटना के मुख्य आरोपी (miscreants) को गिरफ्तार किया है। बाकी तीन फरार हैं। उनके नाम पते भी मिल गए हैं अब उन्हें भी ढूंढा जा रहा है।
मदन मोहन मालवीय, मुरार थाना टीआई

Hindi News / Gwalior / थप्पड़ का बदला लेने रात 3 बजे जच्चाखाना में घुसे, पार्किंग कर्मी को पीटा, कार में डालकर ले गए बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो