scriptजंग की आहट…. 48 घंटे में गेहूं, दाल-चावल और शक्कर की बिक्री बढ़ी | Sales of wheat, pulses, rice and sugar increased in 48 hours | Patrika News
ग्वालियर

जंग की आहट…. 48 घंटे में गेहूं, दाल-चावल और शक्कर की बिक्री बढ़ी

MP News: शहरवासियों ने राशन का स्टॉक करने की शुरुआत कर दी है। कारोबारियों की मानें तो पिछले दो दिनों में बाजार में गेहूं, दाल-चावल और शक्कर की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है।

ग्वालियरMay 08, 2025 / 04:48 pm

Astha Awasthi

ration items

ration items

MP News: भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों के मद्देनजर अब युद्ध के हालात बनते दिख रहे हैं। ऐसे में शहरवासियों ने राशन का स्टॉक करने की शुरुआत कर दी है। कारोबारियों की मानें तो पिछले दो दिनों में बाजार में गेहूं, दाल-चावल और शक्कर की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। हर कोई घर में खाद्य पदार्थों का स्टॉक करने में जुट गया है। खासकर महिलाएं चाह रही हैं कि हर चीज घर में उपलब्ध रहे।

गेहूं के साथ शक्कर की बढ़ गई खपत

दाल बाजार में गेहूं के थोक कारोबारी संजय साहनी ने बताया कि वैसे तो इस सीजन में गेहूं की बिक्री जमकर होती है लेकिन पिछले दो दिनों में इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है। शहर में रोजाना एक हजार क्विंटल से अधिक गेहूं बिकता है अभी ये बढकऱ 1200 क्विंटल के पार जा पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी

वहीं शक्कर के थोक कारोबारी मनीष बांदिल ने बताया कि आम दिनों में शक्कर की रोजाना की खपत ढ़ाई से तीन हजार क्विंटल होती है लेकिन अभी ये बढकऱ तीन से साढ़े तीन हजार क्विंटल हो गई है। वैसे गर्मी के सीजन में शक्कर की मांग भी बढ़ जाती है। खेरिज किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि आमजन के बीच दाल-चावल की काफी पूछ-परख है। लोगों ने स्टॉक के चलते सामान खरीदना शुरू कर दिया है।

Hindi News / Gwalior / जंग की आहट…. 48 घंटे में गेहूं, दाल-चावल और शक्कर की बिक्री बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो