scriptग्वालियर के लड़के ने बॉलीवुड में मचाया तहलका, सुपरहिट हो गई ये फिल्म | sanam teri kasam Gwalior boy harshvardhan rane created stir in Bollywood, this film became superhit | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर के लड़के ने बॉलीवुड में मचाया तहलका, सुपरहिट हो गई ये फिल्म

Sanam Teri Kasam: ग्वालियर के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम दोबारा रिलीज हुई है। जो कि अच्छी कमाई कर रही है।

ग्वालियरFeb 13, 2025 / 05:29 pm

Himanshu Singh

sanam teri kasam Harshvardhan Rane
Sanam Teri Kasam: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स पर जमकर कमाई कर रही है। यह फिल्म 9 साल बाद री-रिलीज की गई है। जिसके बाद से इसका सीक्वल चर्चाओं का विषय बन गया है। यह फिल्म अब तक 23 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
दरअसल, सनम तेरी कसम को साल 2016 में रिलीज किया गया था। उस वक्त यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी। दोबारा इस फिल्म को वेलेंटाइन डे पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने पहले 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 6.22 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 7.21 करोड़ रुपए, चौथे दिन फिल्म ने 3.52 करोड़ रुपए, पांचवे दिन 3.07 करोड़ रुपए कमाए थे। छठवें दिन फिल्म ने करीब दो करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह फिल्म 25.16 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

कब आएगी सनम तेरी कसम 2


फिल्म मेकर्स ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ने ‘सनम तेरी कसम 2’ की स्क्रिप्ट तैयार है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु की जाएगी। इधर, एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म अगले वैलेंटटाइन वीक पर रिलीज हो सकती है।

साल 2019 में ग्वालियर पहुंचे थे हर्षवर्धन


एक्टर हर्षवर्धन राणे साल 2019 में ग्वालियर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने बताया था कि मायानगरी हर दिन सैकड़ों युवा एक्टर बनने का सपना लेकर पहुंचते हैं, लेकिन उनमें से चंद लोगों को ही काम मिल पाता है, बाकि बैरंग होकर लौट जाते हैं। मैं जब मुंबई पहुंचा तो बहुत स्ट्रगल किया। कई ऑडिशन दिए। लास्ट मूमेंट में फेल कर दिया जाता, लेकिन मैंने कभी भी पेशेंस नहीं खोया और आज सफल एक्टर हूं।’

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर के लड़के ने बॉलीवुड में मचाया तहलका, सुपरहिट हो गई ये फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो