scriptग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, जाने कब से कबतक लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेज | School timing change in Gwalior know when classes from nursery to 12th will held collector order | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, जाने कब से कबतक लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेज

School Timing Change in Gwalior : भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

ग्वालियरApr 10, 2025 / 09:58 am

Faiz

School Timing Change in Gwalior
School Timing Change in Gwalior : मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अप्रैल माह में ही जून जैसी भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। राज्य के कई क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है। ऐसे में अबतक प्रदेश के कई जिलों में छात्रों को लू के प्रभाव से बचाने के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि, ग्वालियर में भी स्कूलों का समय बदला गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसका खासा असर ग्वालियर में भी देखा जा रहा है। बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों के समय बदला गया है। अब नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- एक राज्य में मौसम के दो अलर्ट : दो संभागों में हीट वेव तो 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

जारी हुआ आदेश

School Timing Change in Gwalior
ये आदेश 11 अप्रैल से जिलेभर के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर प्रभावी कर दिया जाएगा। हालांकि, परीक्षा के दौरान इसका प्रभावशील नहीं होगा। स्कूल के एग्जाम यथावत संचालित होंगे।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, जाने कब से कबतक लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेज

ट्रेंडिंग वीडियो