बौखलाए SI साहब का तांडव! भीड़ पर चढ़ाई कार, युवक को बोनट पर बैठाकर घसीटा, वीडियो वायरल
SI road rage video: एमपी भाजपा अध्यक्ष की स्वागत यात्रा के कारण लगे ट्रैफिक जाम से SI बौखला गए। उन्होंने एक युवक को कार की बोनट पर लटका कर घसीटा। (mp news)
si road rage video hemant khandelwal gwalior visit
(photo source- Patrika.com)
SI road rage video: ग्वालियर शहर में एमपी भाजपा अध्यक्ष की स्वागत यात्रा के के कारण लगे ट्रैफिक जाम में कार फंसने पर विश्वविद्यालय थाने के एसआई ने आपा खो दिया। उसने वर्दी की हनक में सड़क किनारे खड़ी रिटायर्ड एएसआई (ASI) के बेटे की कार का कांच तोड़ दिया। इस हरकत से आक्रोशित लोगों ने उसे घेरा तो एसआई ने भीड़ पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की और कार मालिक को एसआई करीब 500 मीटर तक कार के बोनट पर लटका कर ले गया। एसआई के सनकपन की हरकत गुरुवार दोपहर एसएसपी दफ्तर के ठीक पीछे पटेल नगर की है।घटना का CCTV वीडियो खबर के अंत में देखे।(mp news)
शिवप्रताप सिंह पुत्र राधेश्याम जादौन ने पुलिस से शिकायत की है, गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेंमत खंडेलवाल (MP BJP President Hemant Khandelwal) की स्वागत यात्रा निकल रही उस दौरान वह पटेल नगर में दोस्त के अंकित जादौन के होटल पर बैठे थे। पटेल नगर के रास्ते पर भी लंबा जाम था। (mp news)
जाम से बौखलाए SI साहब, तोड़ दिए कार के शीशे
विश्वविद्यालय थाने के एसआई प्रंशात शर्मा लक्जरी कार से दोस्त के साथ यहां से निकले। होटल के सामने जाम में शर्मा कार रुक गई तो उनका पारा चढ़ गया। प्रशांत कार से उतरे और बिना सोचे समझे होटल के बाहर खड़ी उनकी कारMP 07CD 8751 का पिछला कांच घूंसा मारकर तोड़ दिया। (mp news)
भीड़ पर की कार चढाने की कोशिश
शिवप्रताप ने बताया कि एसआई प्रशांत को रोका तो उन्होंने वर्दी का रौबा दिखाकर भागने के लिए उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की। जान बचाने के लिए वह बोनट पर कूदे तब भी प्रशांत करीब 200 मीटर तक उन्हें बोनट पर लटका कर ले गए। (SI road rage)
Hindi News / Gwalior / बौखलाए SI साहब का तांडव! भीड़ पर चढ़ाई कार, युवक को बोनट पर बैठाकर घसीटा, वीडियो वायरल