script‘इंस्टाग्राम लवर’ की गार्डन में हुई जमकर पिटाई, ये है मामला | Social Media harassment case through instagram in gwalior mp | Patrika News
ग्वालियर

‘इंस्टाग्राम लवर’ की गार्डन में हुई जमकर पिटाई, ये है मामला

Social Media harassment case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक मनचले आशिक को लोगों ने पकड़कर न सिर्फ पीटा, बल्कि उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया।

ग्वालियरFeb 01, 2025 / 08:21 pm

Akash Dewani

Social Media harassment case through instagram in gwalior mp
Social Media harassment case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हजीरा थाना क्षेत्र के इटालियन गार्डन में कुछ लोगों ने एक मनचले ‘इंस्टाग्राम लवर’ को कूट दिया। लोगों ने व्यक्ति को बुरी तरह पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि, यह व्यक्ति महिला को लगातार इंस्टाग्राम पर मैसेज कर और कॉल कर परेशान कर रहा था, साथ ही उसका पीछा कर रहा था।

ये है पूरा मामला

हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक प्राइवेट जॉब कर रही महिला ने नया-नया सोशल मीडिया चलाना शुरू किया था। उसकी दोस्ती सौरभ नाम के एक लड़के से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच ठीक-ठाक बातचीत हो रही थी लेकिन जैसे-जैसे बात बढ़ते गयी सौरभ का व्यवहार बदलने लगा। कुछ समय बाद वह महिला से अभद्र और अमर्यादित बातें करने लगा। यह देखते हुए महिला ने सौरभ से बातचीत करना बंद कर दिया। हालांकि, सौरभ नहीं माना और वह महिला को लगातार मैसेज करने लगा। महिला सौरभ के इस बर्ताव से बेहद परेशान हो गई और उसने सौरभ को ब्लॉक कर दिया।
इंस्टाग्राम से ब्लॉक करने के सनकी सौरभ नहीं रुका और महिला का पीछा करना शुरू कर दिया। इससे महिला मानसिक रूप से प्रताड़ित होने लगी। उसने कई बार सौरभ को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। यही नहीं, वह उसे अश्लील मैसेज और कॉल पर धमकियां देने लगा।
ये भी पढ़े- एमपी में फिर होगी जोरदार बरसात, जानिए फरवरी में कब- कहां- कैसा रहेगा मौसम

महिला ने पति को बताई बात, हो गई कुटाई

महिला ने सौरभ से तंग आकर यह बात अपने पति को बताई। महिला के पति ने भी सौरभ को समझाया लेकिन उसने किसी की एक न सुनी। फिर पीड़ित महिला और उसके पति ने एक योजना के तहत सौरभ को अपने घर के पास इटालियन पार्क में मिलने के लिए बुलाया। सौरभ जब वहां पहुंचा तो वह महिला के पति को देखकर सकबका गया और वापस भागने लगा।
हालांकि, वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया और दीवार से टकराकर नीचे गिर गया। पीड़ित महिला के पति ने सौरभ की पिटाई करना शुरू की, तो आस-पास खड़े लोगों ने भी उसपर हाथ साफ कर लिया। उसे मनभर मारने के बाद पुलिस थाने ले जाकर सौंप दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Gwalior / ‘इंस्टाग्राम लवर’ की गार्डन में हुई जमकर पिटाई, ये है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो