scriptमिल गई परमीशन….अब रंग-बिरंगी दिखाई देंगी ‘झांसी मंडल’ की ट्रेनें, ये है कारण | Trains of 'Jhansi division' will look colorful, railway will earn 94 lakh rupees | Patrika News
ग्वालियर

मिल गई परमीशन….अब रंग-बिरंगी दिखाई देंगी ‘झांसी मंडल’ की ट्रेनें, ये है कारण

Indian Railway: यात्रियों को ट्रेन के कोच रंग- बिरंगे दिखाई देंगी। इसके लिए मंडल ने अपनी दस ट्रेनों के बाहरी हिस्से में विज्ञापन करने की अनुमति दी है।

ग्वालियरFeb 26, 2025 / 04:21 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: यात्रियों को अब झांसी मंडल की ट्रेनें जल्द ही रंग बिरंगी दिखाई देंगी। इसके लिए मंडल ने अपनी दस ट्रेनों के बाहरी हिस्से में विज्ञापन करने की अनुमति दी है। रेलवे इन दस ट्रेनों से 94 लाख रुपए कमाएगा। इसमें ग्वालियर से चलने वाली पांच ट्रेनें शामिल है। इन पांच ट्रेनों से एक वर्ष में रेलवे 14 लाख रुपए वसूलेगा।
इस योजना से प्राप्त होने वाले पैसों का उपयोग यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। झांसी मंडल में इस तरह से निरंतर नए और नवाचारपूर्ण तरीकों से रेलवे की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है।

ट्रेन के बाहरी हिस्से (फुल फेस ट्रेन विनाइल रैपिंग) में विज्ञापन

ग्वालियर-बरौनी- चार लाख एक हजार दो सौ रुपए

ग्वालियर-भोपाल- चार लाख एक हजार रुपए

ट्रेन के बाहरी हिस्से (खिड़की के नीचे) में विज्ञापन

ग्वालियर-वाराणसी : दो लाख
ग्वालियर-रतलाम : 201000

ग्वालियर-हावड़ा – दो लाख

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क


कुंभ के बाद होगी शुरुआत

रेलवे ने इन ट्रेनों में विज्ञापन की तैयारी शुरू कर दी है। कुंभ मेला के समापन के बाद मार्च महीने में इन ट्रेनों में बदलाव देखने को मिलने लगेगा। हर कोच पर अलग- अलग विज्ञापन किया जाएगा।

Hindi News / Gwalior / मिल गई परमीशन….अब रंग-बिरंगी दिखाई देंगी ‘झांसी मंडल’ की ट्रेनें, ये है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो