scriptमहिला ने रिवर्स में दौड़ाई ऐसी कार, मच गई चीख पुकार, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो | woman drive reverse car such way that there lot of screaming and shouting see video mp news | Patrika News
ग्वालियर

महिला ने रिवर्स में दौड़ाई ऐसी कार, मच गई चीख पुकार, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो

MP News : सड़क महिला कार चालक ने मचाया कोहराम। रिवर्स में दौड़ाई ऐसी कार, मच गई चीख-पुकार। अनियंत्रित कार ने कई लोगों को मारी टक्कर। किसी का पैर तोड़ा किसी का हाथ। हैरान कर देने वाला CCTV सामने आया।

ग्वालियरFeb 26, 2025 / 04:17 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला चालक के द्वारा लापरवाही से कार चलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला कार को बैक कर एक बाइक सवार युवक को रौंदते हुए मकान के नीचे बनी दुकान में घुस गई है। लेकिन गनीमत यह रही कि किसी की कोई जनहानि नहीं हुई, मामूली चोटे आई है। वहीं घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार को जब्त कर लिया है।
दरअसल ग्वालियर के सोशल मीडिया पर एक कार चालक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां वीडियो जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित धर्मकांटे के पास की है। वीडियो में कार चालक महिला लापरवाही से कार को बैक कर तेजी से पीछे की तरफ ले जा रही है। उसी दौरान सड़क पर बाइक से जा रहे एक युवको को टक्कर मारते हुए एक मकान के नीचे बनी दुकान के अंदर जा घुसी है। इस घटना में दुकान में बैठे लोग बाल बाल बच गए। जिसे देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना कर कार को घेर लिया।

सामने आया रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक महिला को कार सहित थाने पर ले आई। खास बात यह है कि इस घटना के दौरान किसी की जनहानि नहीं हुई और सभी को मामूली चोटे आई। दुकानदार ने कार चालक महिला के खिलाफ थाने में शिकायत की हैं। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार को जब्त कर लिया और कार चालक महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

Hindi News / Gwalior / महिला ने रिवर्स में दौड़ाई ऐसी कार, मच गई चीख पुकार, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो