scriptएमपी में 18 फरवरी को आएगा ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस’, 34 डिग्री पार जाएगा पारा | Western disturbance will come in MP on February 18, mercury will cross 34 degrees | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में 18 फरवरी को आएगा ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस’, 34 डिग्री पार जाएगा पारा

Mp Weather: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ लगातार आने से मौसम बदल रहा है। वहीं 18 फरवरी को एक ओर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है।

ग्वालियरFeb 17, 2025 / 10:44 am

Astha Awasthi

Western disturbance

Western disturbance

Mp Weather: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से करवट ले चुका है। फरवरी के दूसरे पखवाड़े के शुरू होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा है। दिन के साथ अब रात में भी तापमान बढ़ने लगा है। मौसम में बदलाव आते ही गर्म कपड़े भी लोगों के शरीर से कम होने लगे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऐसे हालात बने हुए हैं।
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर द्रोणिका के रूप में और हरियाणा एवं उसके आसपास एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इसके चलते मौसम पूरी तरह से शुष्क हो गया है।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ लगातार आने से मौसम बदल रहा है। वहीं 18 फरवरी को एक ओर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इससे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। ये 34 डिग्री पार भी जा सकता है। वहीं सुबह शाम की हल्की सर्दी का असर अभी बना रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 30.0 और न्यूनतम 13.3 डिग्री दर्ज किया गया।
बात तापमान की करें तो धार, गुना, खरगोन, रतलाम, रीवा, शिवपुरी, नरसिंहपुर और उज्जैन जिले के रात का तापमान में करीब 3 डिग्री उछाल आया है। वहीं भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कई शहरों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि हुई है। रतलाम, मंडला, खजुराहो, गुना, धार, खरगोन, उज्जैन और दमोह में पारा 30 से 35 डिग्री तापमान रहा।

बारह घंटे में 14 डिग्री का आया अंतर

5.30- 14.4

8.30- 16.0

11.30- 24.6

2.30-28.4

5.30- 26.2

Hindi News / Gwalior / एमपी में 18 फरवरी को आएगा ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस’, 34 डिग्री पार जाएगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो