अस्पताल में कराया जा रहा था महिला का अबॉर्शन, पीछे से आ धमकी स्वास्थ्य विभाग की टीम, मचा हड़कंप
Health Department Raid : गुड़ा गुड़ी के नाके पर स्थित स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल पर टीम ने रेड मारी है। छापामारी के दौरान भी अस्पताल में एक महिला का गर्भपात कराया जा रहा था। पर..।
Health Department Raid : सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद मध्य प्रदेश में गर्भपात का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली सूबे के ग्वालियर से। जह स्थित एक स्मार्ट सिटी मेटरनिटी निजी अस्पताल में सीएमएच ओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, टीम को अस्पताल में गर्भपात कराने की सूचना मिली थी। इसपर सीएमएचओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी की है।
बताया जा रहा है कि गुड़ा गुड़ी के नाके पर स्थित स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल पर टीम ने रेड मारी है। छापामारी के दौरान भी अस्पताल में एक महिला का गर्भपात कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही टीम जैसे ही अस्पताल पहुंची। हालांकि, अस्पताल कर्मचारी टीम को देख भ्रूण लेकर भाग निकला। मौके पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी पिछले साल कथ्म हुआ
मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि, सुदीप नागौरी के इस अस्पताल में गर्भपात की सूचना मिली थी। सुबह 6:00 बजे टीम कार्रवाई करने पहुंची। जिसमें सामने आया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन पिछले साल ही खत्म हो चुका है। तभी से अस्पताल प्रबंधन का नवीनीकरण नहीं हुआ है।
वहीं, शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता मीना शर्मा का कहना है कि अस्पताल में अवैध गर्भपात का काम चल रहा था। उन्हें सूचना मिली थी कि, इस अस्पताल में आज सुबह गोल पहिया की रहने वाली एक महिला का गर्भपात कराया जाएगा, जिसकी सूचना उन्होंने ग्वालियर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। इसके बाद CMHO की एक टीम अस्पताल पहुंची। लेकिन, जबतक महिला का गर्भपात हो चुका था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के सीसीटीवी देखे तो उसमें एक युवक भ्रूण को पन्नी में लेकर अस्पताल से जाता दिखाई दिया है।
कि जिस महिला ने गर्भपात कराया है, उसे पहले से ही दो बेटियां हैं। माना जा रहा है कि, गर्भपात कराया जाने वाला भ्रूण भी बेटी हो। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब गर्भपात किया गया भ्रूण मिलने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
Hindi News / Gwalior / अस्पताल में कराया जा रहा था महिला का अबॉर्शन, पीछे से आ धमकी स्वास्थ्य विभाग की टीम, मचा हड़कंप