scriptRajsthan Crime: 27 साल की महिला को 52 साल के बकरी चराने वाले से हुआ प्यार, पति को दिया धोखा तो मिली मौत ! | live-in Partner Murder in sangariya Crime News Update Punjabi women living with her lover in Rajasthan | Patrika News
हनुमानगढ़

Rajsthan Crime: 27 साल की महिला को 52 साल के बकरी चराने वाले से हुआ प्यार, पति को दिया धोखा तो मिली मौत !

राजस्थान में लिव-इन में रह रही पंजाब की महिला की हत्या के बाद कई बड़े राज सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के समय महिला गर्भवती थी।

हनुमानगढ़May 04, 2025 / 11:30 am

Santosh Trivedi

Hanumangarh live-in Partner Murder

मौत के बाद घटनास्थल पर जांच करती टीम।

हनुमानगढ़ । संगरिया इलाके में लिव-इन में रह रही पंजाब की महिला की हत्या के बाद कई बड़े राज सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के समय महिला गर्भवती थी। बीते कुछ समय पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने के लिए पंजाब से राजस्थान चली आई थी।

संबंधित खबरें

दरअसल, गांव ढाबां में शनिवार को एक प्रेमी ने अपनी गर्भवती महिला पार्टनर की हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर झूल गया। लिव-इन में रह रही मृतका की पहचान गांव भगतपुरा निवासी सुमन (27) पत्नी कर्मजीत सिंह उर्फ मराठा सिंह के रूप में हुई है। वह पिछले कई माह से ढाबां में संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले राजू सिंह (52) पुत्र वीरासिंह रामदासिया के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी।
शनिवार सुबह 9 बजे जब दोनों घर से बाहर नहीं आए तो पड़ोसी ने घर में जाकर देखा तो दोनों मृत मिले। पूर्व सरपंच गुरपाससिंह बराड़ व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। डीएसपी कर्णसिंह बराड़ व एसडीएम जय कौशिक मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने क्राइम प्लेस का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

गला दबाकर मारा, फिर फंदे पर झूला

पुलिस के अनुसार महिला नग्न अवस्था में मृत मिली। उसके नाक व कान से खून बह रहा था। ऐसे में प्रथमदृष्ट्या गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। प्रेमिका की हत्या के बाद राजू सिंह ने घर के दूसरे कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हवलदार कैलाश मीणा ने बताया कि स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में मृतका के भाई किंदर सिंह निवासी जंडवाला, पंजाब व पिता सार्दुल सिंह निवासी ढाबां ने केस दर्ज कराया है। दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मृतका गर्भवती, दो बच्चों की थी मां

चौकी प्रभारी विजय कस्वां ने बताया कि मृतका सुमन के दो लड़के हैं, जो अपने पिता कर्मजीत सिंह के साथ गांव भगतपुरा में रहते हैं। दस साल पूर्व सुमन की शादी कर्मजीत सिंह से हुई थी। बीते कुछ समय से सुमन अपने पति से अलग रहकर भेड़-बकरियां चराने वाले राजू सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। वह गर्भवती थी। राजू सिंह की 2010 में शादी हुई थी। उसका पत्नी से तलाक हो गया था। उसका एक 15 वर्षीय पुत्र है जो अपनी माता के साथ ननिहाल बणी (हरियाणा) में रहता है।

Hindi News / Hanumangarh / Rajsthan Crime: 27 साल की महिला को 52 साल के बकरी चराने वाले से हुआ प्यार, पति को दिया धोखा तो मिली मौत !

ट्रेंडिंग वीडियो