scriptचंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं बुद्ध को मानने वाला व्यक्ति, युद्ध से खुश नहीं हूं | Chandrashekhar Azad Ravan on India pakistan Conflict | Patrika News
हापुड़

चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं बुद्ध को मानने वाला व्यक्ति, युद्ध से खुश नहीं हूं

Chandrashekhar on India-Pak Conflict: भारत-पकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दरमियान आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने बड़ा बयान दिया है। आइए बताते हैं चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने क्या कहा ? 

हापुड़May 11, 2025 / 09:58 pm

Nishant Kumar

India

Chandrashekhar Azad Ravan: File Photo

India-Pakistan Big Statement: भारत और पकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के दौरान आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं बुद्ध को मानाने वाला व्यक्ति हूं और मैं युद्ध से खुश नहीं हूं। 

चंद्रशेखर ने क्या कहा ? 

भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी समझ पर आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जब देश में ये हालात पैदा हुए तो मैंने देखा कि पूरा देश आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुट हो गया है। आज देश एकजुट होकर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने के लिए तैयार खड़ा है। 

युद्ध से खुश नहीं हूं: चंद्रशेखर 

चंद्रशेखर आजाद रावण ने आगे कहा कि इसके बाद युद्ध विराम हुआ और दोनों देश इस पर सहमत हुए। मैं बुद्ध को मानने वाला व्यक्ति, युद्ध से खुश नहीं हूं। ये कैसा युद्ध विराम है जिसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। मैं पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि वो अपने देश में आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे, इसी में उसका भला है। 

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव 

बात दें, 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम घाटी के बैसरन में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार गिराया था। इसमें हमले में 20 से भी अधिक लोग घायल हुए थें। घटना के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने 07 मई 2025 दिन बुधवार को ऑपरेशन सिन्दूर के नाम से ऑपरेशन लांच कर पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों पर हमला किया था। तीन दिन चले इस ऑपरेशन में दोनों तरफ से काफी गोलीबारी हुई।
यह भी पढ़ें

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी की तारीफ तो की लेकिन राहुल गांधी के बारे में कही ये बात

 

10 मई 2025 दिन शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। दोपहर में पाक DGMO ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। 

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Hapur / चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं बुद्ध को मानने वाला व्यक्ति, युद्ध से खुश नहीं हूं

ट्रेंडिंग वीडियो