scriptTeacher Dismissed: परिषदीय विद्यालय के 19 शिक्षक बर्खास्त, जांच के बाद दर्ज हो सकता मुकदमा | Patrika News
हरदोई

Teacher Dismissed: परिषदीय विद्यालय के 19 शिक्षक बर्खास्त, जांच के बाद दर्ज हो सकता मुकदमा

Teacher Dismissed: सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के 19 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

हरदोईFeb 01, 2025 / 10:57 am

Mahendra Tiwari

Teacher Dismissed

कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई

Teacher Dismissed: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में काफी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे। बेसिक शिक्षा विभाग के 19 शिक्षकों की सेवा सरकार के निर्देश पर समाप्त कर दी गई है। अब इनके अभिलेख की जांच कराई जाएगी। यदि फर्जी निकले तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एक साथ 19 शिक्षकों की बर्खास्तगी से विभाग में हड़कंप मच गया है।
Teacher Dismissed: हरदोई जिले के विभिन्न विकासखंड में अलग-अलग शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 23 शिक्षकों के काफी लंबे समय से गैर हाजिर होने की रिपोर्ट सौंपी थी थी। बिना किसी सूचना के ये शिक्षक गैर हाजिर चल रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन्हें तीन बार कारण बताओं नोटिस जारी किया। लेकिन 19 शिक्षकों ने अंतिम चेतावनी नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया। न ही विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इन्हें अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर 31 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया था।

इन शिक्षक- शिक्षकाओ को किया गया बर्खास्त

हरदोई जिले के विभिन्न विकासखंड में तैनात शिक्षक ललित कांत, पूनम, अरुण सिंह, स्वाती, सुशील कुमार, शिप्रा श्रीवास्तव,सुमन पाल, सूक्ष्मा सिंह, प्रीतम सिंह, मो. जिलानी, संतोष कुमार, गगनदीप सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, शिखा श्रीवास्तव, प्रीती यादव, स्वाती रचना गौतम, रश्मि श्रीवास्तव, रोली दयाल की सेवा समाप्त की गई है।
यह भी पढ़ें

Agra News: मैं बीमार थी पति नहीं माना, गुसाई पत्नी ने किया ये काम

अब पत्रावलियों की होगी जांच, फर्जीवाड़ा मिलने पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षक- शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेख की जांच होगी। जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इन सभी शिक्षकों की पत्रावलियां मंगवाई गई हैं।

Hindi News / Hardoi / Teacher Dismissed: परिषदीय विद्यालय के 19 शिक्षक बर्खास्त, जांच के बाद दर्ज हो सकता मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो