Teacher Dismissed:
हरदोई जिले के विभिन्न विकासखंड में अलग-अलग शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 23 शिक्षकों के काफी लंबे समय से गैर हाजिर होने की रिपोर्ट सौंपी थी थी। बिना किसी सूचना के ये शिक्षक गैर हाजिर चल रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन्हें तीन बार कारण बताओं नोटिस जारी किया। लेकिन 19 शिक्षकों ने अंतिम चेतावनी नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया। न ही विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इन्हें अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर 31 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया था।
इन शिक्षक- शिक्षकाओ को किया गया बर्खास्त
हरदोई जिले के विभिन्न विकासखंड में तैनात शिक्षक ललित कांत, पूनम, अरुण सिंह, स्वाती, सुशील कुमार, शिप्रा श्रीवास्तव,सुमन पाल, सूक्ष्मा सिंह, प्रीतम सिंह, मो. जिलानी, संतोष कुमार, गगनदीप सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, शिखा श्रीवास्तव, प्रीती यादव, स्वाती रचना गौतम, रश्मि श्रीवास्तव, रोली दयाल की सेवा समाप्त की गई है। अब पत्रावलियों की होगी जांच, फर्जीवाड़ा मिलने पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा
बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षक- शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेख की जांच होगी। जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इन सभी शिक्षकों की पत्रावलियां मंगवाई गई हैं।