डार्क चॉकलेट
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स
अखरोट, अलसी के बीज (Flaxseed) और फैटी फिश (Like Salmon) में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड तनाव को कम करने में मदद करते हैं। ये दिमाग की हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं।कॉफी
कॉफी तनाव कम करने का एक सरल तरीका है। इसमें मौजूद कैफीन दिमाग को जागरूक बनाता है और मूड को तुरंत बेहतर करता है। साथ ही, यह ध्यान लगाने में सहायता करता है और डोपामिन हार्मोन को बढ़ाकर खुशी का अनुभव कराता है।ग्रीन टी
ग्रीन टी में अमीनो एसिड L-theanine पाया जाता है, जो स्ट्रेस कम करने और दिमाग को रिलैक्स करने में सहायक है। दिन में 1-2 कप ग्रीन टी पीना तनाव दूर करने का नेचुरल तरीका है।एवोकाडो
एवोकाडो में हेल्दी फैट्स और विटामिन B होते हैं, जो नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और मूड को स्थिर रखते हैं। यह ब्लड प्रेशर को बैलेंस करता है, जिससे स्ट्रेस का असर कम होता है।केला
केले में पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो नसों को शांत करने और स्ट्रेस दूर करने में मदद करता है। केला तुरंत एनर्जी भी देता है और मूड को बेहतर बनाता है।बादाम
बादाम में विटामिन E, जिंक और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो शरीर को तनाव से लड़ने की क्षमता देते हैं। रोजाना मुट्ठीभर बादाम खाना दिमाग के लिए भी फायदेमंद है।ओट्स
ओट्स धीमे पचने वाले कार्ब्स का अच्छा स्रोत हैं, जो सेरोटोनिन लेवल बढ़ाते हैं। सेरोटोनिन एक ‘फील गुड’ हार्मोन है, जो स्ट्रेस कम करने में मदद करता है।अन्य जरूरी टिप्स, जिससे स्ट्रेस होगा दूर
-रोजाना 10-15 मिनट ध्यान लगाने से मानसिक तनाव काफी हद तक कम होता है।-कम से कम 7-8 घंटे की नींद दिमाग को रिलैक्स करती है।
-हल्की-फुल्की एक्सरसाइज या वॉक स्ट्रेस मैनेजमेंट में असरदार है।
-दोस्तों और परिवार से बात करने से भी मन हल्का होता है।
-हर दिन कुछ समय मोबाइल और स्क्रीन से दूरी बनाएं।