पान के पत्ते का पानी पीने के क्या फायदे हैं (Benefits of drinking betel leaf water)
डाइजेशन सुधारे
href="https://www.patrika.com/webstory/lifestyle-news/betel-leaf-benefits-if-you-are-fond-of-eating-betel-leaf-then-know-these-5-surefire-benefits-19388293" target="_blank" rel="noreferrer noopener">पान के पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। रोज सुबह इसका पानी पीने से गैस, कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।इम्यूनिटी बढ़ाए
पान में मौजूद औषधीय तत्व शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं। यह संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है और बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से बचाता है।शरीर को डिटॉक्स करे
रोज पान के पत्तों का पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते हैं। यह लिवर और किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।मुंह की बदबू और दांतों की समस्या में राहत
पान के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो मुंह की बदबू और बैक्टीरिया को कम करते हैं। इससे दांतों और मसूड़ों की समस्याएं भी दूर होती हैं।वजन घटाने में मददगार
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो पान का पानी आपकी डाइट में शामिल करें। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे अतिरिक्त चर्बी कम होने में मदद मिलती है।पान के पत्तों का पानी कैसे बनाएं
सामग्री2-3 ताजे पान के पत्ते
1 गिलास पानी
बनाने की विधि
-सबसे पहले पान के पत्तों को अच्छे से धो लें।-एक गिलास पानी में पान के पत्तों को डालकर रातभर भिगोकर रखें।
-अगली सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पी लें।
-चाहें तो पानी को हल्का गुनगुना भी कर सकते हैं।