scriptNetflix स्टार मिलेना ब्रांडाओ का 11 साल की उम्र में निधन, 13 बार पड़ा दिल का दौरा | Netflix series Sintonia star Millena Brandao Dies at 11 after 13 cardiac arrests | Patrika News
हॉलीवुड

Netflix स्टार मिलेना ब्रांडाओ का 11 साल की उम्र में निधन, 13 बार पड़ा दिल का दौरा

Netflix star Millena Brandão dies: चाइल्ड आर्टिस्ट मिलेना ब्रांडाओ को 13 बार दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनका निधन हो गया।

मुंबईMay 06, 2025 / 10:33 am

Priyanka Dagar

Netflix star Millena Brandão dies

चाइल्ड आर्टिस्ट मिलेना ब्रांडाओ का निधन

Millena Brandão Passes Away: नेटफ्लिक्स के शो सिंटोनिया की 11 साल की चाइल्ड एक्ट्रेस का निधन हो गया है। उन्होंने रहस्यमय बीमारी और कई बार दिल का दौरा पड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है। मिलेना ब्रांडाओ के माता-पिता ने अपनी बेटी की मौत की पुष्टि इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने बताया कि मिलेना ब्रांडाओ की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे। डॉक्टर को शुरुआती लक्षणों में लगा कि मिलेना ब्रांडाओ को डेंगू हुआ है और उन्होंने उसका इलाज किया। इसके बाद चाइल्ड एक्ट्रेस की हालत हर दिन खराब होती चली गई।

मिलेना ब्रांडाओ का 11 साल की उम्र में निधन (Millena Brandão Passes Away)

मिलेना ब्रांडाओ एक ब्राजीलियाई चाइल्ड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही प्रसिद्धि हासिल कर ली थी। मिलेना ब्रांडाओ के माता-पिता थायस और लुइज़ ब्रैंडो ने पुष्टि की कि शुक्रवार, 2 मई को उनकी बेटी की मौत हो गई है। उन्होंने लिखा, “हमारे जीवन में एक रोशनी। मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी।” वहीं, पीपुल्स मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, 24 अप्रैल को मिलेना को तेज सिरदर्द, पैरों में दर्द, थकान और भूख न लगने की समस्या हुई थी। उनकी मां, थायस ने ब्राजील के समाचार आउटलेट G1 को भी बताया था कि डॉक्टरों को शुरू में डेंगू बुखार का संदेह था, लेकिन उन्होंने कोई मेडिकल टेस्ट नहीं किया। उन्हें डिपाइरोन निर्धारित किया गया और छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें

Indian Idol 12: पवनदीप राजन के हाथ-पैरों पर आए काफी फ्रैक्चर, पिता बोले- टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि…

चाइल्ट एक्ट्रेस के माता-पिता ने बताई सच्चाई (Millena Brandão Dies after 13 cardiac arrests)

हालांकि, कुछ ही दिनों में मिलेना की हालत बिगड़ गई। 26 अप्रैल तक वह चल भी नहीं पा रही थीं। इसके बावजूद, अस्पताल में वापस आने के बाद मिलेना को फिर से छुट्टी दे दी गई। 28 अप्रैल को वह बाथरूम में गिर गई। आनन-फानन में मिलेना ब्रांडाओ को उनके माता-पिता अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें एडमिट किया गया। अगली सुबह, उसे पहली बार कार्डियक अरेस्ट आया। सीटी स्कैन में उनके मस्तिष्क में 5 सेंटीमीटर का द्रव्यमान (Mass) दिखाई दिया। वहां कोई न्यूरोलॉजिस्ट मौजूद न होने के कारण डॉक्टर यह नहीं देख कर पाए कि यह ट्यूमर, सिस्ट या रक्त का थक्का है। अस्पताल में रहने के दौरान मिलेना को 13 बार कार्डियक अरेस्ट और कई बार सांस लेने में दिक्कत हुई। 
Millena Brandão Dies after 13 cardiac arrests

मिलेना ब्रांडाओ के निधन की पुष्टि माता-पिता ने की (Millena Brandão Instagram)

थायस ने कहा, “मिलेना ब्रांडाओ को पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। एक दिन उसे सात बार सांस लेने में दिक्कत हुई और अचानक डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर किया।” इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के माता-पिता ने लाइफ सपोर्ट हटाने का बड़ा फैसला किया और अनुरोध किया कि मशीनें बंद कर दी जाए। क्योंकिं हम जानते थे कि वह अब वापस नहीं आएगी।” थायस ने अपनी बेटी की मौत की खबर एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Netflix स्टार मिलेना ब्रांडाओ का 11 साल की उम्र में निधन, 13 बार पड़ा दिल का दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो