scriptकैमरा देखते ही Justin Bieber चिल्लाने लगे पैसा-पैसा, जानें क्या है पूरा मामला, वीडियो आया सामने | Singer Justin Bieber shouted angry in front of camera said you need money money | Patrika News
हॉलीवुड

कैमरा देखते ही Justin Bieber चिल्लाने लगे पैसा-पैसा, जानें क्या है पूरा मामला, वीडियो आया सामने

Justin Bieber Video: सिंगर जस्टिन बीबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह पैसा-पैसा चिल्ला रहे हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?

मुंबईApr 10, 2025 / 03:28 pm

Priyanka Dagar

Justin Bieber Video

सिंगर जस्टिन बीबर का वीडियो आया सामने

Singer Justin Bieber Video: हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में हैं। उनका एक भड़कते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें वह काफी नाराज नजर आ रहे हैं और अपना सारा गुस्सा वहां मौजूद पैपराजी पर निकल रहे हैं। साथ ही ये भी बोल रहे हैं कि उन्हें केवल पैसे की चिंता है। आखिर क्यों भड़के पॉप गायक? जानिए पूरी वजह।

जस्टिन बीबर का गुस्से वाला वीडियो हुआ वायरल (Singer Justin Bieber Video)

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी भड़कते हुए नजर आ रहे हैं वह इंडिया नहीं बल्कि कैलिफोर्निया का है। अब उनके भड़कने की वजह सामने आ रही हैं। दरअसल, जस्टिन बीबर अपने दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट गए थे। जैसे ही सिंगर एंट्री कर रहे थे तब ही एक पैपरानी ने उनसे कुछ कहा तो उन्होंने अपना चेहरा छुपा लिया। वह अपना मुंह छिपाकर चल रहे थे। ऐसा लगा जैसे वो नहीं चाहते कि उन्हें रिकॉर्ड किया जाए, लेकिन पैपरानी नहीं माने और उन्हें रिकॉर्ड करते रहे। इसके बाद जस्टिन बीबर गुस्से से लाल हो गए और खूब भड़कने लगे। 
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने निर्णय पर किया पोस्ट, लिखा- आप अपनी जगह…

कैमरे पर पैसा पैसा करते हुए जस्टिन बीबर (Singer Justin Bieber)

जस्टिन बीबर ने पैपराजी के पास जाकर सभी को काफी खरी- खोटी सुनाई। उन्होंने पैपराजी के पास जाकर आरोप लगाया कि वे यहां सिर्फ पैसे के लिए आए हैं। साथ ही वह अपनी उंगलियों से पैसा पैसा पैसा का इशारा करने लगे और बोले, “तुम्हे इंसानों की कोई फिक्र नहीं है। चले जाओ यहां से।’ जस्टिन बीबर कैमरे के सामने अपना हाथ अड़ाकर खड़े रहे और पैपराजी को बस यही कहते रहे कि ‘पैसा, पैसा, पैसा…।’ जस्टिन बीबर का यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर को लोग कर रहे सपोर्ट

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर सिंगर को सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है! उन्हें पैसा-शोहरत सब कुछ मिला, लेकिन खुशियां और शांति नहीं मिली।’ दूसरे ने लिखा, ‘वो सही कह रहे हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘शाबाश… वो इसके हकदार थे…प्यार से मना करते, तो सुनते नहीं हैं।’

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / कैमरा देखते ही Justin Bieber चिल्लाने लगे पैसा-पैसा, जानें क्या है पूरा मामला, वीडियो आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो