scriptकैंसर से Killers of the Flower Moon एक्टर का निधन, 45 साल में छोड़ी दुनिया | Samuel French Killers of the Flower Moon Actor dies at 45 battle with Cancer | Patrika News
हॉलीवुड

कैंसर से Killers of the Flower Moon एक्टर का निधन, 45 साल में छोड़ी दुनिया

Fear the Walking Dead Actor Dies: कैंसर की लड़ाई में एक और फेमस एक्टर सैमुअल फ्रेंच की मौत हो गई है।

मुंबईMay 13, 2025 / 12:53 pm

Priyanka Dagar

Samuel French Killers of the Flower Moon Actor dies at 45

कैंसर से गई हॉलीवुड एक्टर की जान

Killers of the Flower Moon Actor Samuel French Death: इंडस्ट्री से एक और बड़ी खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ‘किलर ऑफ द फ्लावर मून’ और ‘फियर द वॉकिंग डेड’ फेम एक्टर सैमुअल फ्रेंच की मौत हो गई है। उन्होंने 45 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सैमुअल फ्रेंच काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और आखिरकार वह कैंसर की जंग में हार गए। बताया जा रहा है कि एक्टर सैमुअल फ्रेंच का निधन 9 मई को हुआ था।

एक्टर सैमुअल फ्रेंच का कैंसर से निधन (Killers of the Flower Moon Actor Samuel French Death)

एक्टर सैमुअल फ्रेंच के निधन की पुष्टि उनके दोस्त पॉल सिनाकोर ने की है। लेखक और निर्देशक पॉल सिनाकोर ने बताया कि सैमुअल फ्रेंच की शुक्रवार को हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। पिछले कुछ सालों से वह जानलेवा बीमारी कैंसर का इलाज करवा रहे थे। सैमुअल फ्रेंच अपनी आखिरी फिल्म में एरिक रॉबर्ट्स के साथ नजर आएंगे। सिनाकोर के अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा ‘टोपाथ’ में वह एक जासूस के रोल में दिखाई देंगे, जो 1964 में नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान सेट किया गया था। 
यह भी पढ़ें

Cannes Film Festival: सूट, साड़ी और गाउन में जाएंगी एंक्ट्रेस? नई गाइडलाइंस में अश्लील और बड़ी ट्रेन पर लगा प्रतिबंध

Killers of the Flower Moon Actor Samuel French Death

पॉल सिनाकोर ने की सैमुअल फ्रेंच की मौत की पुष्टि (Actor Samuel French Passed Away)

पॉल सिनाकोर ने सैमुअल फ्रेंच को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर शेयर की है। एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। पॉल सिनाकोर ने लिखा, ‘RIP सैमुअल फ्रेंच। फिल्म और टेलीविजन में अपनी विस्फोटक इंटेंसिटी के लिए जाने जाने वाले, फ्रेंच अपने पीछे साहसिक प्रदर्शन की विरासत छोड़ गए हैं, उन्होंने अपने करियर में फिल्म और टेलीविजन दोनों में शक्तिशाली, भावनात्मक रोल किए थे। उन्हें ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ में सीजे रॉबिन्सन के रूप में सपोर्टिंग किरदार के लिए पहचान मिली थी।’
Killers of the Flower Moon Actor Samuel French Death
Killers of the Flower Moon Actor Samuel French Death

पॉल ने लिखा सैमुअल फ्रेंच के लिए इमोशनल पोस्ट (Paul Sinacore Emotional after Samuel French Dies)

पॉल ने आगे लिखा, ‘सैमुअल मेरे खास दोस्त और एक बेहतरीन एक्टर थे। उनके बिना ‘टोपाथ’ का अस्तित्व नहीं होता और डिटेक्टिव बर्नार्ड क्रुक के रोल में उन्होंने जो तीव्रता लाई, उसने पूरी फिल्म के लिए टोन सेट कर दिया। सैमुअल में एक्टिंग की एक आग थी, जो हर फ्रेम में दिख रही थी- अनफिल्टर्ड, निडर और जीवंत। उन्होंने खुद को पूरी तरह से काम के लिए समर्पित कर दिया और ये दिखा भी। मैं उनके जाने से बहुत दुखी हूं और सिर्फ यही चाहता था कि वो फाइनल कट देख सकें। वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मेरा दिल उनके परिवार और खासकर उनकी बेटी के लिए दुखी है। उनकी दोस्ती का मेरी जिंदगी पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / कैंसर से Killers of the Flower Moon एक्टर का निधन, 45 साल में छोड़ी दुनिया

ट्रेंडिंग वीडियो