scriptTory Lanez: फेमस रैपर पर 14 बार चाकू से हुआ वार, पहले फेफड़े हुए थे फेल, फिर वेंटिलेटर पर रखे गए थे | Rapper Tory Lanez hospitalized after prison stabbed 14 times both lungs were collapsed kept ventilator | Patrika News
हॉलीवुड

Tory Lanez: फेमस रैपर पर 14 बार चाकू से हुआ वार, पहले फेफड़े हुए थे फेल, फिर वेंटिलेटर पर रखे गए थे

Rapper Tory Lanez: फेमस रैपर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जेल में होने के बावजूद उन पर 14 बार चाकुओं से वार किया गया है।

मुंबईMay 13, 2025 / 11:48 am

Priyanka Dagar

Rapper Tory Lanez hospitalized

रैपर टोरी लेनज पर जेल में हमला

Tory Lanez Stabbing Case: कैलिफोर्निया में मशहूर रैपर पर जानलेवा हमला हुआ है। हैरानी की बात या सामने आ रही है कि हमला 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 14 बार किया गया है। उनके पूरे शरीर पर अलग-अलग जगह पर गहरे घाव है। इस बात की जानकारी खुद टोरी लेनज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है। अपने हिट ‘ट्रैपहाउस’ के लिए मशहूर टोरी लेनज की हालत इस हमले के बाद बेहद गंभीर बताई जा रही थी। बता दें कि रैपर टोरी लेनज ‘दीज थिंग्स हैपन टू’ और ‘ट वाज ऑल गुड यू टेल इट वाज नॉट’ जैसे कई बेहतरीन गानों से अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं।

फेमस रैपर टोरी लेनज पर हुआ जेल में हमला (Tory Lanez Stabbed in Prison)

रैपर टोरी लेनज की इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके साथ जेल के भीतर क्या-क्या घटित हुआ है, उसकी पूरी जानकारी दी गई है। ‘टोरी के शरीर पर 14 बार चाकू घोंपा गया जिसमें उनकी पीठ पर 7 घाव आए हैं। शरीर पर 4 घाव, सिर के पिछले हिस्से पर 2 घाव और चेहरे के बाएं हिस्से पर 1 घाव आया है। इस हमले के बाद रैपर के दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि अब वह खुद से सांस ले रहे हैं।”

रैपर टोरी लेनज के दोनों फेफड़ों ने कर दिया था काम करना बंद (Tory Lanez stabbed 14 times both lungs collapsed)

हमले के बारे में विस्तार से बताने के बाद लिखा था, “इतना दर्द में रहने के बावजूद रैपर सामान्य रूप से बात कर रहे हैं। अच्छे मूड में हैं। हम भगवान को धन्यवाद देते हैं कि वह अब ठीक हो रहे हैं। टोरी लेनज सभी को उनके लिए प्रेयर और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें

सुनीता आहूजा को नहीं पसंद गोविंदा की संगति, बोलीं- 38 साल मैंने उसे झेला लेकिन अब…

Tory Lanez stabbed 14 times both lungs collapsed

रैपर मेगन थे स्टैलियन की गोली से हत्या की गई थी (Rapper Tory Lanez hospitalized after prison stabbing)

बता दें कि 32 साल के रैपर टोरी लेनज पर साल 2020 में दूसरे रैपर मेगन थे स्टैलियन पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और वह तब से 10 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। बताया जाता है कि कैलिफोर्निया रिफॉर्मेड इंस्टीट्यूट के जेल स्टॉर्म के दौरान एक अन्य कैदी ने कथित तौर पर रैपर पर चाकू से हमला किया था। कैलिफोर्निया सुधार विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Tory Lanez: फेमस रैपर पर 14 बार चाकू से हुआ वार, पहले फेफड़े हुए थे फेल, फिर वेंटिलेटर पर रखे गए थे

ट्रेंडिंग वीडियो