1 साल में ही टूट गई शादी, अब मां बनने की खबर से सुर्खियों में फेमस एक्ट्रेस, दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
Good News: जॉनी डेप की Ex-Wife ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है। जॉनी डेप से डिवोर्स के बाद अभिनेत्री एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं।
Johnny Depp Ex-Wife Amber: हॉलीवुड एक्ट्रेस और जॉनी डेप की एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी निजी जिंदगी में आई बड़ी खुशखबरी। एम्बर ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। जॉनी डेप से तलाक के बाद एम्बर लंबे समय तक चर्चा में रहीं और अब मां बनने की खबर से एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
मदर्स डे के दिन एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। फोटो में तीनों बच्चों के पैर दिखाई दे रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस ने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया है। बच्चों के नाम का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि बेटी का नाम एग्नेस और बेटे का नाम ओसियन है। एम्बर हर्ड ने 39 साल की हैं।
बता दें ‘एक्वामैन’ फेम एक्ट्रेस की 1 बेटी 4 साल की भी है यानी कि अब एक्ट्रेस कुल तीन बच्चों की मां बन गई हैं।
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की एक साल भी नहीं टिक पाई शादी
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एक्ट्रेस एम्बर हर्ड की शादी महज एक साल में ही टूट गई थी। दोनों ने साल 2015 में धूमधाम से शादी की थी, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और 2016 में उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।
Johnny Depp’s ex-wife Amber Heard इस तलाक के बाद दोनों के बीच कानूनी जंग शुरू हुई, जो 2022 में एक हाई-प्रोफाइल मानहानि केस में बदल गई। इस केस में एम्बर हर्ड पर जॉनी डेप को बदनाम करने के आरोप लगे। यह केस दुनियाभर की मीडिया की सुर्खियों में रहा और एम्बर हर्ड को इस विवाद के चलते खूब लाइमलाइट मिली।