scriptPisces Weekly Horoscope 16 To 22 March: मीन राशि वालों को मिलेगी मनचाही सफलता, साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसी रहेगी लवलाइफ | Pisces Weekly Horoscope 16 To 22 March 2025 Saptahik Rashifal Pisces people will get desired success | Patrika News
राशिफल

Pisces Weekly Horoscope 16 To 22 March: मीन राशि वालों को मिलेगी मनचाही सफलता, साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसी रहेगी लवलाइफ

Pisces Weekly Horoscope: गुरु की राशि मीन वालों के लिए अगले 7 दिन कैसे रहेंगे, जानने के लिए पढ़ें मीन राशि साप्ताहिक राशिफल, इसे प्रस्तुत कर रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास (Saptahik Rashifal Pisces)

भारतMar 16, 2025 / 12:53 pm

Pravin Pandey

Pisces Weekly Horoscope 16 To 22 March 2025

Pisces Weekly Horoscope 16 To 22 March 2025: मीन साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मार्च 2025

Saptahik Rashifal Pisces: मीन साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मार्च 2025 के अनुसार नए सप्ताह में मीन राशि वालों को मनचाही सफलता मिल सकती है। लेकिन मीन राशि की लवलाइफ, मीन राशि का करियर कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक मीन राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)

संबंधित खबरें


मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Pisces Weekly Horoscope Career): मीन राशि साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार मीन राशि के लोगों को इस सप्ताह उतावलेपन से बचना होगा। किसी भी कार्य को समय पर सही तरीके से करने पर ही आपको उसमें मनचाही सफलता मिल पाएगी। लोगों की मदद के कारण लोकप्रिय रहेंगे। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की नौकरी पक्की हो सकती है। अच्छे लोगों से संपर्क बनेगा।

इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार और निजी जीवन से जुड़े कुछेक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। इस सप्ताह कारोबार में नुकसान तो नहीं लेकिन उसमें कुछेक बाधाएं आ सकती हैं, जिसे दूर करने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ेंः

Dhanu Saptahik Rashifal 16 To 22 March: विरोधियों से रहना होगा सावधान, साप्ताहिक धनु राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन


सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में अचानक से अनचाहे बदलाव हो जाने के कारण आपका मन खिन्न रह सकता है। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। हालांकि लक्ष्य को लेकर थोड़ा अस्पष्ट रहेंगे, करियर में अवसर चूक सकते हैं। लेकिन परिवार में धन को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे।

मीन राशि साप्ताहिक राशिफल लवलाइफ (Pisces Weekly Horoscope Love Life): मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह क्रोध और गलत व्यवहार करने से बचते हुए धैर्य के साथ समस्याओं का हल खोजने की आवश्यकता बनी रहेगी। सप्ताह के पहले भाग के मुकाबले अगला भाग कुछ राहत भरा रहेगा।
इस दौरान आपका कोई प्रिय मित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति बड़ा मददगार साबित होगा। लव पार्टनर के व्यवहार में आए अचानक बदलाव से आपको निराशा हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः

Capricorn Weekly Horoscope 16 to 22 March: अगले 7 दिन भाग्य का मिलेगा साथ, जहां हाथ रखेंगे वहीं सफलता संभव

स्वास्थ्य राशिफल मीन राशिः वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की सेहत चिंता का विषय बनी रहेगी। कमर और सर्वाइकल की समस्या हो सकती है। लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण भी होगा। नारायण कवच का पाठ करें।

लकी कलर और लकी नंबर

मीन राशि वालों का लकी नंबर 9 और 12 है, जबकि मीन राशि वालों का लकी कलर पीला रहेगा। जबकि इस सप्ताह अनुकूल दिशा उत्तर रहेगी।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Pisces Weekly Horoscope 16 To 22 March: मीन राशि वालों को मिलेगी मनचाही सफलता, साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसी रहेगी लवलाइफ

ट्रेंडिंग वीडियो