तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal )
करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच यात्रा शुभ और मनचाहा परिणाम देने वाली होगी। यात्रा के दौरान आपको सत्ता-सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों से मुलाकात होगी, जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। तुला पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिर में संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होगी। रिश्ते-नाते के लिहाज से नया सप्ताह शुभ है। घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस सप्ताह आपको लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। प्रेम संबंध में नजदीकी आएगी और आपसी विश्वास बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के अंत में परिवार के संग यानी पत्नी-बच्चों और परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा।
तुला स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में तुला राशि के लोगों को व्यस्ताओं के बीच अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। खान-पान और अपनी दिनचर्या सही रखनी होगी वर्ना पेट संबंधी पीड़ा हो सकती है। किसी भी प्रकार की शारीरिक पीड़ा को इग्नोर न करें। सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 जनवरी के अनुसार सप्ताह के प्रारंभ में करियर-कारोबार से जुड़ी शुभ सूचना मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं सुखद और मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होंगी।यह सप्ताह कामकाजी महिलाओं के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह उनके कद और पद में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स की कृपा रहेगी। आपको आपके कार्य विशेष के लिए सम्मानित मिल सकता है। यदि आप लंबे समय से किसी प्रमोशन या मनचाहे तबादले का इंतजार कर रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है।
पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को कारोबार में विशेष लाभ के योग बनेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी और मार्केट में आपकी साख बढ़ेगी। नया सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए सुखद है। इस दौरान आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी।
वृश्चिक पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में घर-गृहस्थी से जुड़े अधूरे काम पूरे होने पर आप राहत की सांस लेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होगी। इस दौरान घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रतिदिन श्री हनुमानजी की पूजा में गुड़-चने का भोग लगाकर सुंदरकांड का पाठ करें। ये भी पढ़ेंः
धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)
धनु करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 जनवरी के अनुसार कार्यक्षेत्र का माहौल आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप पर आपके सीनियर और जूनियर दोनों ही मेहरबान रहेंगे। इस सप्ताह धनु राशि वाले अपनी बुद्धि के बल पर विरोधियों की चाल को नाकाम करेंगे।नए सप्ताह में पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है। विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए समय अत्यंत ही शुभ है। इस समय वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बनेंगे और आप उनकी मदद से भविष्य में बड़ा लाभ उठाने में सफल होंगे। समाजसेवा और राजनीति से जुड़े लोगों को बड़े पद मिल सकते हैं।
सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। सुख-सुविधा के सामान पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। धनु राशि के लोगों को इस सप्ताह भूमि-भवन और वाहन सुख मिलने का पूरा योग बन रहा है।
रिश्ते-नाते के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल है। भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। घर-परिवार में मांगलिक और धार्मिक कार्य संपन्न होंगे। प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। रोज भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा करें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)
मकर करियर और आर्थिक जीवनः नए सप्ताह के मध्य में इष्टमित्रों की मदद से कामकाज में थोड़ी गति आएगी। इस दौरान आप अपने शुभचिंतकों की मदद से अपने अधूरे काम को निबटाने का प्रयास करेंगे। मकर राशि के छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। यदि मकर राशि के स्टूडेंट्स को मनचाही सफलता पाना है तो कठिन परिश्रम करें।यदि आप विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरंत हैं तो मनचाही सफलता पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो इस सप्ताह धन के लेनदेन और बड़ी डील के समय सावधान रहें। किसी के बहकावे या असमंजस की स्थिति में कोई बड़ा फैसला न लें। रविवार से शनिवार के सप्ताह में आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिरी भाग में किसी बात को लेकर पिता या पिता समान व्यक्ति से वाद-विवाद की आशंका है। किसी बड़े फैसले को लेते समय पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला न लें।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)
कुंभ करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 जनवरी 2025 के अनुसार नए सप्ताह में आपके सोचे हुए काम समय पर मन मुताबिक तरीके से पूरे होंगे। सप्ताह के पहले भाग में कार्य विशेष में मिलने वाली बड़ी सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अच्छा रिजल्ट मिलेगा। आपके निर्णय की प्रशंसा होगी। कारोबार में वृद्धि और लाभ मिलेगा। इस सप्ताह आप जिस भी काम में हाथ लगाएंगे उसमें सफलता मिलेगी।
सप्ताह के बीच में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिलेगा। नए सप्ताह में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।
कुंभ पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में कुंभ राशि वाले घर-गृहस्थी से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने पर फोकस करें और भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। नए सप्ताह में प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा।
कुंभ स्वास्थ्य राशिफलः कुंभ स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार नए सप्ताह के आखिरी भाग में स्वास्थ्य के लिहाज से समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। इस दौरान कामकाज की थकान बनी रहेगी और पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानी हो सकती है। ऐसे में अपनी दिनचर्या और खान-पान सही रखें। रोज संकटमोचन हनुमान जी की साधना करें और श्री हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)
मीन राशि करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 जनवरी 2025 के अनुसार नए सप्ताह में किसी कार्य विशेष के पूर्ण होने पर मन में प्रसन्नता होगी। कार्यक्षेत्र में अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने में सफल होंगे। आपके काम की प्रशंसा होगी। सप्ताह के प्रारंभ में आप अपने करियर-कारोबार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।इस दौरान आपको व्यवसाय में बड़ी सफलता मिल सकती है। कारोबार के विस्तार की योजना साकार होगी। इसके लिए आपको अपने पिता से विशेष सहयोग मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा चाहते हैं तो अगले 7 दिनों में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
मीन राशि पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है। इस सप्ताह मीन राशि वाले जातकों की लव लाइफ बेहद शानदार रहने वाली है। आप अपने लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताएंगे।
यदि आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी तो वो इस सप्ताह संवाद करने पर दूर हो जाएगी। विवाहित लोगों को ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग मिलेगा। घर परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। रोज प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।