scriptWeekly love horoscope libra To Pisces: इन 3 राशि वालों के लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर, मिलन की चाहत हो सकती है पूरी | Weekly love horoscope libra To Pisces: Libra Sagittarius Pisces 3 zodiac signs sensitive about their love lovers can become life partners Saptahik love Rashifal 27 January To 2 february in hindi | Patrika News
राशिफल

Weekly love horoscope libra To Pisces: इन 3 राशि वालों के लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर, मिलन की चाहत हो सकती है पूरी

Weekly love horoscope libra To Pisces: तुला से मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह लव लाइफ के मामले में कैसा रहने वाला है। किसको अपने पार्टनर का साथ मिलेगा तो किसके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी? वह सभी सवालों के जबाव जो आप जानना चाहते हैं। यहां जानिए दीप्ति शर्मा से….

नई दिल्लीJan 26, 2025 / 06:52 pm

Sachin Kumar

Weekly love horoscope Aries To Virgo

तुला से मीन तक का साप्ताहिक लव राशिफल

Weekly love horoscope libra To Pisces: आपकी राशि तुला से मीन के मध्य में है। यदि आप अगले सप्ताह का लव राशिफल या अपने पार्टनर के साथ प्रेम संबंधों के बारे में जानने के इच्छुक हैं। तो पढ़ें 27 जनवरी से 2 फरवरी तक का साप्ताहिक लव राशिफल

संबंधित खबरें

Weekly libra love horoscope: साप्ताहिक तुला लव राशिफल

इस सप्ताह तुला राशि वाले प्रेमियों के लिए बड़ों का आशीर्वाद शुभ रहने वाला है। इसलिए बड़ों का दोनों प्रेमी भरपूर सम्मान करें। अगर आप अपने प्रेमी के साथ विवाह करना चाहते हैं तो किसी बड़े से इस मामले सलाह लेना बहुत जरूरी है। तभी आप अपने प्रेम का नया रूप देने में कामयाब हो पाएंगे। और अपने प्रेमी को अपना लाइफ पार्टनर बनाने में सफल होंगे।

Saptahik Vrishchik Love Rashifal: साप्ताहिक वृश्चिक लव राशिफल

यह सप्ताह वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए प्यार के मामले में बहुत ही ज्यादा आध्यात्मिक और रोचक रहने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। यहां तक कि किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। धर्म-कर्म और दान-पुण्य में रुचि आपकी बढ़ेगी। साथ ही आध्यात्म विषय में दोनों पार्टनर कुछ नया जानने की कोशिश करेंगे। यह सप्ताह दोनों के लिए धार्मिक दृष्टि से बहुत खास रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

इन 3 राशि वाले प्रेम को लेकर रहेंगे संवेदनशील, लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर

Sagittarius Weekly Love Horoscope: धनु का साप्ताहिक लव राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए प्यार के मामले में यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने रिश्ते को रीफ्रेश करने की जरूरत है। इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप दोनों एक-दूसरे को समय दें। अगर आप विवाहित हैं तो अपने बच्चों और परिवार से अलग पर्सनल टाइम अपने जीवनसाथी के साथ व्यतीत करें।

Weekly Capricorn Love Rashifal: साप्ताहिक मकर लव राशिफल

इस सप्ताह मकर राशि के लोगों अपने पार्टनर पर गुस्सा न करें। किसी भी तरह से उन्हे नजरअंदाज न करें। अपने पार्टनर की बातों को गौर से सुनें और उन्हें समझने की कोशिश करें। किसी भी बात को लेकर अपने पार्टनर के प्रति कोई गलत धारणा न बनाएं। अगर फिर भी कुछ ऐसा है तो दोनों साथ बैठकर सुलझाएं।

Kumbh Ka Weekly Love Rashifal: कुंभ का साप्ताहिक लव राशि

कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम संबंधों के मामलों में अपने पार्टनर का पूरा साथ देना है। क्योंकि हो सकता है कि आपके पार्टनर को इस दौरान किसी तरह की परेशानी हो। तो ऐसे में आपको अडिग रहने की जरूरत है। आपके लिए सलाह है कि आप अपने ईष्ट देव की प्रर्थना या ध्यान जरुर करें।

Meen Ka Saptahik Love Horoscope: साप्ताहिक मीन लव राशिफल

मीन राशि अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं। जो लोग एक-दूसरे से मिलने का इंतजार कर रहे थे, वह पूरा हो सकता है। या कोई ऐसा कार्य भी आप कर सकते हैं जिसमें आप दोनों सम्मलित हों। जैसे किसी तरह का गेम खेलने के लिए आप साथ में जा सकते हैं। इसके साथ ही मीन राशि को लोगों को सलाह है कि दोनों पर्टनर मिलकर किसी कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। उसमें आपको सफलता के योग है।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly love horoscope libra To Pisces: इन 3 राशि वालों के लवर बन सकते हैं लाइफ पार्टनर, मिलन की चाहत हो सकती है पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो