scriptआईआरसीटीसी की साइट ठप, नहीं बन पाए तत्काल टिकट, घंटों परेशान रहे यात्री | Patrika News
हुबली

आईआरसीटीसी की साइट ठप, नहीं बन पाए तत्काल टिकट, घंटों परेशान रहे यात्री

कई यात्रियों को यात्रा स्थगित करने के लिए होना पड़ा मजबूर

हुबलीDec 09, 2024 / 12:40 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

आईआरसीटीसी की साइट ठप, नहीं बन पाए तत्काल टिकट, घंटों परेशान रहे यात्री

आईआरसीटीसी की साइट ठप, नहीं बन पाए तत्काल टिकट, घंटों परेशान रहे यात्री

आईआरसीटीसी की साइट के ठप हो जाने के चलते सोमवार को तत्काल टिकट बनाने के लिए यात्री परेशान होते रहे। तत्काल टिकट के लिए सुबह 10 बजे से वातानुकूलित श्रेणी तथा सुबह 11 बजे से शयनयान श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू होती है लेकिन आईआरसीटीसी की साइट ठप होने से तत्काल टिकट नहीं बन पाए।
यात्रा कैंसल करनी पड़ी
एक यात्री ने बताया कि उसने सुबह जब 10 बजे तृतीय श्रेणी वातानुकूलित श्रेणी के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहा तो आईआरसीटीसी की साइट चल ही नहीं रही थी। इससे वह तत्काल टिकट नहीं बना सका। ऐसे में अब उसे यात्रा कैंसल करनी पड़ी है।
तत्काल टिकट बनाने वालों को अधिक परेशानी
हुब्बल्ली के ट्रेवल एजेंट सुभाषचन्द्र डंक ने बताया कि आज सुबह से आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठप है। इस कारण तत्काल टिकट बनाने वालों को सबसे अधिक परेशानी हुई है। तत्काल टिकट एक दिन पहले ही बनाए जाते हैं। इसमें भी एसी श्रेणी के लिए सुबह 10 बजे से और शयनयान श्रेणी के लिए सुबह 11 बजे से टिकट बुक होते हैं लेकिन आईआरसीटीसी की साइट ठप होने से टिकट नहीं बनाए जा सके।

Hindi News / Hubli / आईआरसीटीसी की साइट ठप, नहीं बन पाए तत्काल टिकट, घंटों परेशान रहे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो