एक यात्री ने बताया कि उसने सुबह जब 10 बजे तृतीय श्रेणी वातानुकूलित श्रेणी के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहा तो आईआरसीटीसी की साइट चल ही नहीं रही थी। इससे वह तत्काल टिकट नहीं बना सका। ऐसे में अब उसे यात्रा कैंसल करनी पड़ी है।
हुब्बल्ली के ट्रेवल एजेंट सुभाषचन्द्र डंक ने बताया कि आज सुबह से आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठप है। इस कारण तत्काल टिकट बनाने वालों को सबसे अधिक परेशानी हुई है। तत्काल टिकट एक दिन पहले ही बनाए जाते हैं। इसमें भी एसी श्रेणी के लिए सुबह 10 बजे से और शयनयान श्रेणी के लिए सुबह 11 बजे से टिकट बुक होते हैं लेकिन आईआरसीटीसी की साइट ठप होने से टिकट नहीं बनाए जा सके।