श्री सिंवाची ओसवाल जैन संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष एवं बालोतरा जिले के रमणिया निवासी महावीर पालरेचा ने कहा, राजस्थान में पिछले एक वर्ष में विकास अच्छा हुआ है। कानून व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। पहले की तुलना में अपराधों पर अंकुश लगा है। कुल मिलाकर राजस्थान की भाजपा सरकार ने बेहतर कार्य किया है। अब मुख्य रूप से राजस्थान में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत महसूस की जा रही है। इलाके में यदि बेहतर शिक्षा उपलब्ध होगी तो अध्ययन के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा।
बीकानेर जिले के पलाना निवासी हरिराम सुथार ने कहा, आज भी राजस्थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी खलती है। खासकर ग्रामीण इलाकों में बेहतर सुविधाएं नहीं हैं। कई गावों में स्कूलें तो बनी हुई हैैं लेकिन शिक्षकों के आवास की कोई सुविधा नहीं है। अस्पताल बने हैं लेकिन नर्सिंग कर्मियों एवं चिकित्सकों के रहने के लिए क्वार्टरों का अभाव बना हुआ है। पलाना गांव में एक तरह हाईवे गुजर रहा है। एक ओर रेलवे ट्रेक बना है। कुछ इलाका गोचर भूमि का है। एक जगह लिग्नाइट पॉवर हाउस के लिए है। ऐसे में आबादी के विस्तार की कोई गुंजाइश ही नहीं बची है। सरकार को आबादी विस्तार के लिए नई जमीन का आवंटन करवाना चाहिए।
बालोतरा निवासी नरेश परिहार घांची ने कहा, स्थानीय विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने पिछले एक वर्ष में इलाके में अच्छा कार्य किया है। केन्द्र में भी भाजपा सरकार होने का लाभ मिला है। इलाके में रिफाइनरी आने से स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आया है। प्रवासियों की दृष्टि से देखा जाएं तो हवाई एवं रेल यातायात को बेहतर करने की जरूरत है। यशवंतपुर से बाड़मेर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में चार दिन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जानी चाहिए।
जालोर जिले के कोमता निवासी राणसिंह राजपूत ने कहा, राजस्थान में भाजपा सरकार आने से अपराधों पर अंकुश लगा है। हालांकि इलाके में शिक्षा की कमी है। शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इलाज के लिए गुजरात जाना पड़ रहा है। भीनमाल में अस्पताल में इलाज की सुविधा बेहतर करनी चाहिए। पानी की भयंंकर किल्लत है। सप्ताह में एक दिन पेयजल सुलभ हो रहा है।
जालोर जिले के दामण निवासी कृष्णकुमार चौधरी ने कहा, पिछले दिनों राइजिंग राजस्थान में कई एमओयू हुए है। इससे आने वाले समय में राजस्थान और तेज गति से आगे बढ़ेगा। उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी राजस्थान में खूब संभावनाएं हैं। पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की जरूरत है।
बालोतरा जिले के चारणों का बाड़ा निवासी हरिराम देवासी ने कहा, राजस्थान सरकार ने घुमंतु जातियों को आवासीय पट्टे देने की पहल की है लेकिन अब भी एक बड़ा वर्ग पट्टों से वंचित है। पट्टे देने का काम प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। जो पट्टे से वंचित रह गए हैं उनके लिए विशेष शिविर लगाकर उन्हें पट्टे आवंटित किए जाने चाहिए।
बालोतरा जिले के गुड़ानाल निवासी मदनदास वैष्णव ने कहा, गुड़ानाल से तीन किमी की दूरी पर प्रसिद्ध हिंगलाज माता का मंदिर है। यहां रोजाना श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं लेकिन पक्की सड़क का अभाव बना हुआ है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में दिक्कत होती है। हिंगलाज माता मंदिर को बेहतर दर्शनीय स्थल बनाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए। इसके साथ ही गौवंश के चारे-पानी का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए।
बाड़मेर जिले के मोतीसरा निवासी किशोर प्रजापत ने कहा, इलाके के लोग खारा पानी पीने को मजबूर है। मीठे पानी के लिए महंगी दरों पर पानी की टंकी मंगवानी पड़ रही है। सरकार को मीठा पानी सुलभ कराने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। मोतीसरा में स्कूल की कमी भी खलती है। उच्च शिक्षा के लिए गादेसरा या पायला जाना पड़ रहा है।