scriptभीषण हादसे में 4 की मौत 17 गंभीर, ट्रैवलर, बाइक और टैंकर की भिड़ंत के बाद सड़क पर बिछी लाशें | 4 dead and 17 serious in horrific accident bodies lying on road after collision between traveler bike and tanker | Patrika News
इंदौर

भीषण हादसे में 4 की मौत 17 गंभीर, ट्रैवलर, बाइक और टैंकर की भिड़ंत के बाद सड़क पर बिछी लाशें

Horrific Accident : ट्रैवलर में सवार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में ट्रैवलर में बैठी दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि एमपी निवासी दो बाइक सवारों की भी हादसे में जान गई है। जबकि अन्य 17 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 8 की हालत बेहद नाजुक है।

इंदौरFeb 07, 2025 / 10:06 am

Faiz

Horrific Accident
Horrific Accident : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महु में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रैवलर और बाइक को एक टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार ट्रैवलर सवार सभी श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों में दो बाइक सवार भी थे, जो एमपी के ही रहने वाले थे, जबकि ट्रैवर सवार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना मानपुर थाना क्षेत्र में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार, महू के पास मानपुर में एक टैंकर ने पहले एक बाअक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रैवलर जा घुसा। ट्रेवलर में सवार लोग महाराष्ट्र के बेलगाम से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिछ गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 2:30 बजे की है।
यह भी पढ़ें- 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, भयानक हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 की मौत

मृतकों में दो एमपी के बताए जा रहे

मानपुर थाने के एएसआई रवि के अनुसार, ‘ट्रैवलर और ट्रक के टक्कर से पहले ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारी थी। बाइक पर एमपी के सेंधवा में रहने वाले शुभम और धरमपुरी में रहने वाले हिमांशु सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस टटक्कर में ट्रैवलर सवार दो महिलाओं की भी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, कर्नाटक निवासी दोनों महिलाओं की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने वाले ट्रैवलर और बाइक के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Indore / भीषण हादसे में 4 की मौत 17 गंभीर, ट्रैवलर, बाइक और टैंकर की भिड़ंत के बाद सड़क पर बिछी लाशें

ट्रेंडिंग वीडियो