scriptएमपी पहुंच गया कोरोना, यहां एक साथ दो संक्रमितों के मिलने से मचा हड़कंप | Covid 19 reach in MP there was stir after two infected people found indore simultaneously | Patrika News
इंदौर

एमपी पहुंच गया कोरोना, यहां एक साथ दो संक्रमितों के मिलने से मचा हड़कंप

Covid-19 Reach in MP : पिछली बार मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट रहे इंदौर के जरिए इस बार भी कोरोना वायरस ने एमपी में दस्तक दे दी है।

इंदौरMay 24, 2025 / 11:29 am

Faiz

Covid-19 Reach in MP

इंदौर में सामने आए कोरोना के दो संक्रमित (Photo Source- ANI)

Covid-19 Reach in MP : साल 2020 से लेकर 2022 के बीच दुनियाभर को हिला देने वाले कोविड-19 वायरस का नया वैरिएंट एक बार फिर भारत के कई राज्यों में एक्टिव हो गया है। कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 की देश के केरल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी एंट्री हो गई है। कोरोना संक्रिमतों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
पिछली बार मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट रहे इंदौर के जरिए इस बार भी कोरोना वायरस ने एमपी में दस्तक दे दी है। खास बात ये है कि, इंदौर में कोरोना के एक साथ दो संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमितों में एक की ट्रेवल हिस्ट्री केरल से होना सामने आई है, जबकि दूसरा संक्रमित इंदौर में ही रहा, उसकी कोई बेक ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट, 50 हजार कैश के साथ CCTV रिकॉर्डिंग डिस्क भी ले गए बदमाश

दोनों पेशेंट को मामूली खांसी-बुखार

बता दें कि दोनों मरीजों ने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सक्रीय होते हुए मामले को संज्ञान में लिया। दोनों पेशेंट की लैब में दोबारा से जांच करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दोनों को फिलहाल मामूली खांसी और हल्का बुखार है।
यह भी पढ़ें- भाभी के अंतिम संस्कार से लौट रहे दंपती दर्दनाक हादसे का शिकार, पति की मौत पत्नी गंभीर

स्वास्थ्य विभाग की सलाह

वहीं, इंदौर में कोरोना के संक्रिमत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को कोरोना से संबधित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Indore / एमपी पहुंच गया कोरोना, यहां एक साथ दो संक्रमितों के मिलने से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो