पिछली बार मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट रहे
इंदौर के जरिए इस बार भी कोरोना वायरस ने एमपी में दस्तक दे दी है। खास बात ये है कि, इंदौर में कोरोना के एक साथ दो संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमितों में एक की ट्रेवल हिस्ट्री केरल से होना सामने आई है, जबकि दूसरा संक्रमित इंदौर में ही रहा, उसकी कोई बेक ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट, 50 हजार कैश के साथ CCTV रिकॉर्डिंग डिस्क भी ले गए बदमाश दोनों पेशेंट को मामूली खांसी-बुखार
बता दें कि दोनों मरीजों ने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सक्रीय होते हुए मामले को संज्ञान में लिया। दोनों पेशेंट की लैब में दोबारा से जांच करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दोनों को फिलहाल मामूली खांसी और हल्का बुखार है।
यह भी पढ़ें- भाभी के अंतिम संस्कार से लौट रहे दंपती दर्दनाक हादसे का शिकार, पति की मौत पत्नी गंभीर स्वास्थ्य विभाग की सलाह
वहीं, इंदौर में कोरोना के संक्रिमत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को कोरोना से संबधित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी गई है।