शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने करीब 300 किमी. सफर कर आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…
युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी युवक ने उससे ये भी कहा कि अरमना ने ही उसके ये प्राइवेट फोटो उसे दिए हैं। आरोपी की हरकतों का युवती ने विरोध किया और फिर वहां से गुस्से में उठकर सीधे पुलिस थाने पहुंची और दोनों दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।