scriptदोस्त ने दिया धोखा, लड़की के प्राइवेट फोटो खींचे… | Patrika News
इंदौर

दोस्त ने दिया धोखा, लड़की के प्राइवेट फोटो खींचे…

mp news: युवती ने दो दोस्तों पर प्राइवेट फोटो खींचने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है…।

इंदौरFeb 16, 2025 / 08:43 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती ने अपने ही दो दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसके प्राइवेट फोटो खींचे और फिर एक दोस्त ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। जिन दो दोस्तों पर युवती ने प्राइवेट फोटो खींचने के आरोप लगाए हैं उनके साथ वो वेलेंटाइन डे पर पार्टी करने गई थी।
पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो अपनी एक दोस्त के साथ अरमान रघुवंशी व एक अन्य युवक के साथ वेलेंटाइन डे पर पार्टी करने के लिए नानक नगर की एक होटल में गए थे। होटल से अरमान व उसकी दोस्त साथ में घूमने निकल गए लेकिन तभी साथ में मौजूद दूसरे दोस्त ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी युवक ने कहा कि उसके पास उसके प्राइवेट फोटो हैं।

यह भी पढ़ें

शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने करीब 300 किमी. सफर कर आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…



युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी युवक ने उससे ये भी कहा कि अरमना ने ही उसके ये प्राइवेट फोटो उसे दिए हैं। आरोपी की हरकतों का युवती ने विरोध किया और फिर वहां से गुस्से में उठकर सीधे पुलिस थाने पहुंची और दोनों दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Hindi News / Indore / दोस्त ने दिया धोखा, लड़की के प्राइवेट फोटो खींचे…

ट्रेंडिंग वीडियो