पीड़िता के मुताबिक जिब्राइल से उसकी पहचान राजगढ़ में सन 2017 में हुई थी। उसने मुझे बहन के जैसी बताकर नजदीकियां कायम कीं और घर आने-जाने लगा। 2018 में बैंक से घर छोड़ने की बात कहकर एक होटल में ले गया जहां रेप किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया।
जिब्राइल ने पीड़िता से कहा वह उसकी शादी नहीं होने देगा। पिता की मौत के बाद वह इंदौर आकर रहने लगी तब भी उसने पीछा नही छोड़ा। फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ ही परिजनों की हत्या की भी धमकी देता रहा।
जैसे पहलगाम में लोगों को मारा वैसे ही तेरे परिवार को मार दूंगा
पीड़िता की 9 अप्रैल को सगाई हुई तो आरोपी ने कहा कि सगाई नहीं तोड़ी तो जैसे पहलगाम में लोगों को मारा वैसे ही तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। परेशान होकर पीड़िता ने 29 अप्रैल को अपनी मां को पूरी बात बताई और इसके बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जिब्राइल मंसूरी पर रेप, धर्मांतरण और जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है।