Waves Summit 2025 में पीएम मोदी ने किया अवार्ड का ऐलान, गुरु दत्त-सलिल चौधरी समेत 5 दिग्गजों के नाम पर डाक टिकट जारी
WAVES 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पी. भानुमति, गुरु दत्त समेत मनोरंजन जगत के पांच दिग्गजों के नाम पर डाक टिकट जारी किया।
PM Modi at Waves Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहले विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) का उद्घाटन किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं।
#WATCH | PM Modi addresses all artists, content creators, creative thinkers at World Audio Visual and Entertainment Summit 2025- WAVES 2025 in Mumbai
The PM says, "Today, artists, innovators, investors, and policy makers from more than 100 nations have gathered here under one… pic.twitter.com/X0Xtkq43Ih
वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है, जो आप जैसे हर कलाकार, हर निर्माता का है। जहां हर कलाकार, हर युवा एक नई योजना के साथ रचनात्मक दुनिया के साथ जुड़ेगा।
#WATCH | Mumbai | At WAVES 2025, PM Modi says, " In the last century, Indian cinema has been successful in making India popular in every part of the world. This is evident from Raj Kapoor's popularity in Russia, Satyajit Ray's popularity at Cannes, and RRR's success at the… pic.twitter.com/9vcV2iRyp5
आज से 112 साल पहले 3 मई, 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादा साहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म जयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है।
#WATCH | मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म… pic.twitter.com/HnljQq9g75
वेव्स समिट 2025 में, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों: गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट भी लॉन्च किया।
Mumbai | PM Modi today released commemorative postage stamps in the names of five legends of Indian cinema, including Guru Dutt, P. Bhanumathi and Ritwik Ghatak, at the World Audio Visual and Entertainment Summit 2025- WAVES pic.twitter.com/bTF24bcNDF
बता दें समिट 2025 में लगभग पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शामिल हुई। इस दौरान हर कोई पीएम मोदी की बातों को ध्यान से सुनता नजर आया। यह समिट 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में जारी रहेगा। इस समिट का मकसद मीडिया और मनोरंजन की क्षमता को बढ़ावा देना है।
पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की जमकर तारीफ की
इस खास मौके पर पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की जमकर तारीफ की और कहा कि इसकी दुनिया भर में गूंज है। सिनेमा भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफल रहा।
बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है। राज कपूर ने रूस, सत्यजीत रे ने कान और आरआरआर ने ऑस्कर में भारतीय सिनेमा की ताकत को दर्शाया है।
हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है। आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / Waves Summit 2025 में पीएम मोदी ने किया अवार्ड का ऐलान, गुरु दत्त-सलिल चौधरी समेत 5 दिग्गजों के नाम पर डाक टिकट जारी