scriptएमपी में बढ़ सकता है टैक्स, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान | Minister Kailash Vijayvargiya's big statement on increasing tax in MP | Patrika News
इंदौर

एमपी में बढ़ सकता है टैक्स, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

Kailash Vijayvargiya मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आम जनता पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya के एक बयान के बाद यह स्थिति बन सकती है।

इंदौरFeb 17, 2025 / 05:32 pm

deepak deewan

Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आम जनता पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya के एक बयान के बाद यह स्थिति बन सकती है। इंदौर में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की एमपी यूनिट के सम्मेलन को संबोधित करते उन्होंने यह बयान दिया। सम्मेलन में जयपुर से वर्चुअली जुड़े कैलाश विजयवर्गीय ने महापौरोें से आय बढ़ाने के लिए। उन्होंने महापौरों से स्पष्ट तौर पर टैक्स बढ़ाने की बात कही। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा— टैक्स लगाएं, थोड़ा साहस दिखाएं। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित महापौर सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव भी भोपाल से वर्चुअली जुड़े।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने महापौरों को टैक्स बढ़ाने की खुली छूट दी। उन्होंने प्रदेशभर के महापौरों से सिटी गवर्नमेंट बनाने की बात कही। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस संबंध में किसी महापौर द्वारा कोई प्रस्ताव बनाने पर सीएम से पास कराने की पूरी कोशिश करने का भी आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने महापौरों से कहा – पारदर्शिता से काम करें, यह हमारा बजट, यह हमारी आय है। आय के साधन बढ़ाएं…। आत्मनिर्भर बनें, आर्थिक रूप से सक्षम बनें। टैक्स लगाएं, थोड़ा साहस दिखाएं…। मैंने भी 5 साल में 2 बार टैक्स बढ़ाया था। हम कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं दे पाते थे पर अब इंदौर का बजट सबसे ज्यादा है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने मेयर को शहर का पिता बताया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के कारण आपको फिर से मौका नहीं मिलेगा। हम टैक्स नहीं बढ़ाते…। क्यों डरते हो…। यदि बहुत अच्छा काम किया तो लोग आपको सालों तक याद रखेंगे।

Hindi News / Indore / एमपी में बढ़ सकता है टैक्स, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो