इंदौर की सड़कों पर लगे मंत्री विजय शाह के पोस्टर, लिखा है- ‘गुमशुदा की तलाश’, ढूढने वाले को इनाम
Minister Vijay Shah Missing Posters : शहर की सड़कों पर मोहन सरकार के मंत्री की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। पोस्टरों में लिखा है- ‘गुमशुदा की तलाश, ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम..।’
इंदौर की सड़कों पर लगे मंत्री विजय शाह की गुमशुदगी के पोस्टर ( Photo Source- Patrika Input )
Minister Vijay Shah Missing Posters : कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में वन मंत्री विजय शाह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें लेकर लगातार हमलावर है। बयान देकर फंसे मंत्री जी इन दिनों सार्वजनिक मंचों से दूर हैं, जिसके चलते एक बार फिर कांग्रेस उनपर हमलावर है। इसी कड़ी में इंदौर की सड़कों और सार्वजिन स्थलों पर जगह जगह मोहन सरकार के मंत्री की गुमशुदगी के पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं। पोस्टरों में लिखा है- ‘गुमशुदा की तलाश, ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।’ कांग्रेस नेताओं में विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने कहा- मंत्री शाह कई दिनों से नज़र नहीं आए।
हाल ही में इंदौर में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, लेकिन मंत्री विजय शाह कैबिनेट की बैठक तक में शामिल नहीं हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अंडरग्राउड होने तक का दावा किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि, भाजपा और सरकार लगातार उन्हें बचाने में जुटी है। जबकि पूरे देश और विपक्ष की मांग है कि, उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए। नेताओं का कहना है कि, एक मंत्री का इस तरह गायब होना, गृह विभाग की विफलता को दर्शाता है। जबतक विजय शाह का इस्तीफा नहीं देते, कांग्रेस पार्टी आंदोलन जारी रखेगी।
मंत्री जी को ढूंढने वाले को उचित मिलेगा इनाम
इसी के तहत इंदौर कांग्रेस द्वारा शहर के चौक-चौराहों और सड़कों पर मंत्री विजय शाह के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। यही नहीं मंत्री विजय शाह को ढूंढ कर लाने वाले को उचित नाम देने की घोषणा भी की गई है।
कांग्रेस ने लगाए मंत्री के पोस्टर
उन्होंने आरोप लगाया, ”सुचिता और संस्कार की बात करने वाली भाजपा और प्रदेश सरकार उनका इस्तीफा नहीं ले रही है, जबकि पूरा देश ओर प्रदेश संपूर्ण विपक्ष और सता दल के कई नेता बयान दे चुके हैं कि, उन्हें हटाया जाए। मगर उन्हें बचाया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस ने पोस्टर लगाए, जिस पर लिखा गुमशुदा की ढ़ूंढ़कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा. जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.”
सोशल मीडिया पर लगातार मांग रहे माफी
हालांकि, मंत्री विजय शाह कहां लापता हैं, अभी किसी को भी पता नहीं हैं, लेकिन विवादास्पद बयन देने के बाद से शाह कई बार वीडियो बनाकर और लिखित रूप से माफी मांग चुके हैं। एक दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था- ‘पाकिस्तान और आतंकवादियों द्वारा किए गए कृत्य से मन बहुत दुखी था, इसलिए उनके द्वारा कहे गए शब्द भाषाई भूल थी। क्योंकि सेना के प्रति उनके मन में हमेशा आदर और सम्मान रहा है। इसलिए भूलवश कह गए। शब्दों के लिए मैं फिर से बहन सोफिया कुरैशी और राष्ट्र से हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं।’
Hindi News / Indore / इंदौर की सड़कों पर लगे मंत्री विजय शाह के पोस्टर, लिखा है- ‘गुमशुदा की तलाश’, ढूढने वाले को इनाम