scriptबात करते-करते फटा मोबाइल, 16 साल की लड़की की मौत.. | mobile blast while chraging on call 16 year old girl death | Patrika News
इंदौर

बात करते-करते फटा मोबाइल, 16 साल की लड़की की मौत..

mobile blast: चार्जिंग पर मोबाइल को लगाकर बात कर रही थी लड़की, तभी ब्लास्ट हुआ मोबाइल…अस्पताल पहुंचने पर लड़की को डॉक्टरों ने घोषित किया मृत…।

इंदौरMay 10, 2025 / 06:16 pm

Shailendra Sharma

mobile
mobile blast: आज के दौर में मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है लेकिन मोबाइल इस्तेमाल में लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां बात करते वक्त मोबाइल में ब्लास्ट होने से एक 16 साल की युवती की मौत हो गई। युवती को गंभीर झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बात करते करते मोबाइल में ब्लास्ट

घटना इंदौर के सांवेर के धर्माट गांव की है जहां 16 साल की किशोरी उर्वशी मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो गया, उर्वशी सिमरोड़ गांव की रहने वाली थी और धर्माट में अपने मामा के घर आई थी। बताया जा रहा है कि वो मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर उस पर बातचीत कर रही थी और तभी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। मोबाइल ब्लास्ट में उर्वशी बुरी तरह से झुलस गई थी।
यह भी पढ़ें

भोपाल में जैन परिवार में 6 मई को जन्मी बच्ची, नाम रखा ‘सिंदूरी राफेल’..


अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

ब्लास्ट की आवाज सुनते ही तुरंत परिजन व आसपास के लोग पहुंचे तो देखा उर्वशी खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। तुरंत परिजन उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उर्वशी का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा गया जहां शनिवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ। मोबाइल ब्लास्ट में किशोरी की मौत की इस घटना से हर कोई हैरान है।

Hindi News / Indore / बात करते-करते फटा मोबाइल, 16 साल की लड़की की मौत..

ट्रेंडिंग वीडियो