scriptभारत-पाक युद्ध के बीच स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, बोले- ‘हम स्लीपर सेल..’ | bomb threat in mp stadium and hospital amid Indo Pak war claimed his self Pakistan sleeper cell | Patrika News
इंदौर

भारत-पाक युद्ध के बीच स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, बोले- ‘हम स्लीपर सेल..’

Bomb Threat in MP : भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बिगड़ते जा रहे युद्ध के हालातों में मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर में स्थित होलकर स्टेडियम के साथ एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तान का स्लीपर सेल बताया है।

इंदौरMay 10, 2025 / 02:33 pm

Faiz

Bomb Threat in MP
Bomb Threat in MP : भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बिगड़ते जा रहे हालातों में मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम के साथ साथ एक अस्पताल को बम से उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के सीईओ को ईमेल के जरिए धमकी मिली है।
एमपीसीए के सीईओ के आधिकारिक मेल पर कहा गया है कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम के साथ शहर के एक अस्पताल बम से उड़ाने वाले हैं। इस ईमेल की सूचना सीईओ द्वारा इंदौर पुलिस को दी गई, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर पहुंचाकर सर्च ऑपरेशन शुरु कराया गया है।

जांच में जुटी क्राइम ब्रांच, सर्चिंग जारी

सीईओ को मिली धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि, ‘हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर किया है। इस तरह का क्लेश ना करें, वरना अच्छा नहीं होगा। हालांकि, बॉम्ब स्क्वार्ड द्वारा जब स्टेडियम की तलाशी ली गई तो वहां किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल, इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम कर रही है। शुरुआती तौर पर पता लगाया जा रहा है कि, आखिर ये धमकी भरा ईमेल आया कहां से था।

Hindi News / Indore / भारत-पाक युद्ध के बीच स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, बोले- ‘हम स्लीपर सेल..’

ट्रेंडिंग वीडियो