इसमें वातानुकूलित आइएसबीटी को मार्च के मध्य में शुरू करने की रणनीति बनाई गई। पहले चरण में लंबी दूरी की बसों को चलाया जाएगा। बाद में अन्य राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों की बसों को शामिल किया जाएगा।
13 मार्च को खोला जाएगा टेंडर
आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि बस स्टैंड के संचालन को लेकर टेंडर 13 मार्च को खोला जाएगा। तीन दिन में इसकी जांच पूरी हो जाएगी। रखरखाव व सुरक्षा व्यवस्था बस स्टैंड बनाने वाली ठेकेदार कंपनी करेगी। सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड शुरू होने से पहले यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जुटाई जाएं। बस पार्किंग की जगह दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, वन मंडल अधिकारी बीरेंद्र के. पटेल मौजूद थे।
विकास में एक-दूसरे की करें मदद
विकास कार्यों व अन्य विभागों की वजह से आ रही दिक्कतों पर बैठक में चर्चा की गई। सिंह ने समन्वय, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण काम पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि कई कार्यों में अन्य विभाग बाधक बने हुए हैं। वन विभाग का पेंच कई जगह है। कन्वेंशन सेंटर, आधुनिक अनाज मंडी, एयरपोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन के लिए आरक्षित जगह सहित कई प्रोजेक्ट की जमीन पर वन विभाग दावा करता है। ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट हटाई जाएंगी बाधाएं
बैठक में तय हुआ कि आइडीए व नगर निगम की योजनाओं में बाधक हटाए जाएंगे। इससे पहले लोगों को पीएम आवास में विस्थापित किया जाएगा। बड़ा गणपति पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज की एक पखवाड़े में डीपीआर बनाई जाएगी।
मार्च में पूरी होगी सीनियर सिटीजन बिल्डिंग
बैठक में बताया गया कि सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का काम 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बिल्डिंग में 32 फ्लैट हैं, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं रहेंगी। सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।