गला घोंटकर पत्नी को मारा
इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके की सिद्ध विहार कॉलोनी में रहने वाली 46 साल की महिला शीला की मौत हुई थी। शीला का पति मदन चौकीदारी करता है। दोनों के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 8 और 5 साल है, पूरा परिवार एक झोपड़ी में रहता है। जब शीला की मौत की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पति मदन ने बताया शीला की साड़ी रात में पंखे से अटक गई थी और फंदा कसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मदन-शीला के बच्चों से भी पूछा तो उन्होंने भी यही कहानी बताई लेकिन पुलिस को मदन की बातों पर शक हुआ।
एमपी में रंगपंचमी पर इस जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग, भारी पुलिस तैनात..
रातभर मां की लाश के पास बिठाकर बच्चों को रटाया झूठ
पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों बच्चों को अलग अलग ले जाकर उनसे पूछताछ की तो बड़े बेटे ने सच बता दिया। उसने पुलिस को बताया कि पापा ने उनसे कहा था कि सुबह पुलिस आएगी तो उससे कहना है कि मां की साड़ी पंखे में अटक गई थी जिसके कारण मां मर गई। इसके बाद पुलिस ने पति मदन को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी मदन व शीला के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मदन ने गला दबाकर शीला की हत्या की थी। वो उसे अस्पताल भी ले गया लेकिन जब डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो लाश घर लाकर बच्चों को झूठी कहानी रटाई थी।