scriptएमपी में हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, बढ़ेगा टोल टैक्स | mp news Driving on highways in will become expensive, fares will increase | Patrika News
इंदौर

एमपी में हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, बढ़ेगा टोल टैक्स

MP News: मध्यप्रदेश में हाईवे पर गाड़ी चलाना महंगा होने जा रहा है। जिसके लिए नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

इंदौरMar 28, 2025 / 02:55 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में हाईवे पर गाड़ी चलाना अब और महंगा होने जा रहा है। इंदौर-देवास और मांगलिया सहित दूसरे टोल प्लाजा पर नई दरें 1 अप्रैल से लागू होने जा रही है। इसके पहले जनवरी में दोनों टोल पर दरें बढ़ाई गई थी। हाईवे से कार निकालने के लिए अब कारों को 100 रुपए चुकाने होंगे।

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर तीन जगह लग रहा टोल


बता दें कि, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर एमपी के अंदर ही तीन जगहों पर टोल लगता है। उसके बाद सीधा गुजरात बॉर्डर लग जाता है। टोल बेटमा के पास मेठवाड़ा, धार के दत्तीगांव और माछलिया घाट पर रेट बढ़ाए गए हैं।

29 जनवरी तक कारों के टोल की दरें 65 रुपए थी। जिसमें अब फिर से 35 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। ऐसे ही टैक्सी, मिनी बस और अन्य माल वाहनों के लिए भी 105 रुपए का टोल जनवरी में देना होता था। जो कि बढ़कर 160 रुपए हो गया है। वहीं, बस और ट्रक के लिए 340 रुपए किराया होगा।
इधर, आगरा-मुंबई रोड के देवास-ब्यावरा पर दो टोल नाकों रोजवास और छापरा पर टोल की दरों में 5-15 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां पर एक टोल एमपीआरडीसी का भी है। जिसके लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई है। इसके साथ ही खंडवा और मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियों के टोल अक्टूबर में बदले जाने है।

Hindi News / Indore / एमपी में हाईवे पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, बढ़ेगा टोल टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो