इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर तीन जगह लग रहा टोल
बता दें कि, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर एमपी के अंदर ही तीन जगहों पर टोल लगता है। उसके बाद सीधा गुजरात बॉर्डर लग जाता है। टोल बेटमा के पास मेठवाड़ा, धार के दत्तीगांव और माछलिया घाट पर रेट बढ़ाए गए हैं।
29 जनवरी तक कारों के टोल की दरें 65 रुपए थी। जिसमें अब फिर से 35 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। ऐसे ही टैक्सी, मिनी बस और अन्य माल वाहनों के लिए भी 105 रुपए का टोल जनवरी में देना होता था। जो कि बढ़कर 160 रुपए हो गया है। वहीं, बस और ट्रक के लिए 340 रुपए किराया होगा।