इंदौर नगर निगम की सीमा में शामिल हुए 29 गांवों को 11 साल से अधिक हो गया है लेकिन आज भी वहां तक सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीसीसी में इंदौर के विकास को लेकर बैठक ली थी, तब यह मुद्दा भी उठा था। उसके बाद नर्मदा का जल पहुंचाने और सीवरेज लाइन डालने की योजना बनी, जो अब जल्द ही जमीन पर उतर सकती है।
अमृत 2.0 योजना में शहर के पूर्वी क्षेत्र में पानी की 8 टंकी बनाकर पाइप लाइन बिछाई जाना है, जिसमें 150 करोड़ से अधिक का खर्च आ रहा है। अधिकांश क्षेत्र सांवेर विधानसभा का हिस्सा है जिसके चलते मंत्री व विधायक तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम के जल कार्य समिति प्रभारी बबलू शर्मा व नर्मदा प्रोजेक्ट के संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अफसरों की बैठक रेसीडेंसी कोठी स्थित अपने बंगले पर ली।
टिगरियाराव कनाडिया में बनेगा गार्डन
वार्ड 76 में 2 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का मंत्री सिलावट ने भूमिपूजन किया। इसमें सुविधा युक्त गार्डन टिगरिया राव कनाडिया में बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए झूले, चकरी, कुर्सी के अलावा पेवर ब्लॉक, पानी के फव्वारे के साथ पाथ-वे और बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा। आदर्श वार्ड में 50 करोड़ रूपए से अधिक के काम कराए जा चुके हैं जिसमें आरसीसी रोड, नाली, ड्रेनेज शामिल हैं।
यहां पर बनेगी टंकियां
वार्ड 18, 19, 35, 36 और 76 में आने वाले रेवती, कुमेडी, शकरखेडी, मायाखेडी, अरण्डिया, तलावली चांदा क्षेत्र में बनेगी जिसका निर्माण निगम कराएगा। कनाडिया और भवरासला क्षेत्र में बनने वाली पेयजल टंकियों का निर्माण आइडीए करा रहा है। पूरे क्षेत्र में पाईप लाईन के माध्यम से प्रत्येक घर को पेयजल सुविधा मिलेगी। अमृत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। जल्द ही टंकियों के निर्माण का काम शुरू होगा जिस पर बड़ा आयोजन करेंगे।