मध्य भारत का बड़ा प्लास्टिक सम्मलेन
बता दें कि, वैसे तो मुख्यमंत्री फिलहाल, सहपरिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा में हैं। वहां से वो सीधे इंदौर पहुंचेंगे, जहां वो लाभगंगा प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। साथ ही प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ भी करेंगे। ये प्लास्टपैक मध्य भारत का बड़ा प्लास्टिक सम्मलेन है। इसमें नवाचार-तकनीक का आदान प्रदान होगा।समय अनुसार सीएम का कार्यक्रम
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मथुरा से सुबह 12:30 बजे इंदौर पहुंचेंगे।-इंदौर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 1 बजे प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ करेंगे।
-इसके बाद दोपहर 3.25 बजे इंदौर से भोपाल वापस लौटेंगे।